Question :

बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

Answer : A

Description :


बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में परवर्तीगुप्त वंश के बारे में जानकारी मिलती है। कृष्णगुप्त (510-525 ई.) इस वंश का संस्थापक माना जाता है। इस बात की पुष्टि अफसढ़ अभिलेख से होती है


Related Questions - 1


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बंबई में हुआ था ?


A) अब्दुल बारी
B) मजहरुल हक
C) सैय्यद हसन इमाम
D) राजेंद्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए 'ध्रुव दल' की स्थापना की थी?


A) कटिहार
B) डेहरी
C) बिहार शरीफ
D) मुजफ्फरपुर

View Answer