Question :

चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?


A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने

Answer : C

Description :


चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में फाहियान भारत भ्रमण पर आया था। इसका उद्देश्य बौद्ध पाण्डुलिपियां प्राप्त करना था। वह 411 ई. में पाटलिपुत्र आया था तथा पाटलिपुत्र के गौरव का वर्णन किया। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया।


Related Questions - 1


12 फरवरी 1999 को बिहार में कौन-सा राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) चौथा राष्ट्रपति शासन
B) सातवाँ राष्ट्रपति शासन
C) आठवाँ राष्ट्रपति शासन
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) उत्तरी-पूर्वी मैदान
B) उत्तरी-पश्चिमी मैदान
C) मध्यवर्ती भाग में
D) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?


A) 25.42%
B) 22.42%
C) 24.52%
D) 23.45%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सीतामढ़ी जिसे सीताजी की जन्म-स्थली माना जाता है, यहाँ कौन-सा मेला आयोजित होता है?


A) रामनवमी मेला
B) बौंसी मेला
C) जानकी नवमी का मेला
D) सीता पंचमी का मेला

View Answer