Question :

चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?


A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने

Answer : C

Description :


चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में फाहियान भारत भ्रमण पर आया था। इसका उद्देश्य बौद्ध पाण्डुलिपियां प्राप्त करना था। वह 411 ई. में पाटलिपुत्र आया था तथा पाटलिपुत्र के गौरव का वर्णन किया। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया।


Related Questions - 1


राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य का पूर्व से पश्चिम तक की लंबाई 483 किलोमीटर है?


A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer