Question :

चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?


A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने

Answer : C

Description :


चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में फाहियान भारत भ्रमण पर आया था। इसका उद्देश्य बौद्ध पाण्डुलिपियां प्राप्त करना था। वह 411 ई. में पाटलिपुत्र आया था तथा पाटलिपुत्र के गौरव का वर्णन किया। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया।


Related Questions - 1


नंद वंश का संस्थापक कौन था ?


A) महापद्मनन्द
B) घनानंद
C) मुण्ड
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?


A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 3


जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार मे सिगरेट का संगठित क्षेत्र में कारखाना कहाँ है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित प्राथमिक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए शुरु की गई “मध्याह्न भोजन योजना” का उद्देश्य है-


A) बच्चो में पोषण
B) शैक्षिक प्रगति
C) सामाजिक समता तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
D) ये सभी

View Answer