Question :

रासायनिक रुप में शुष्क हिम (dry ice) है।


A) आसुत जल से बना हुआ हिम
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
D) उपशून्य तापमान पर रखा हिम

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


डी.डी.टी. उस रसायन का नाम है जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है-


A) प्रतिरोधी
B) कीटनाशक
C) प्रतिजैविक
D) उर्वरक

View Answer

Related Questions - 2


आवर्त सारणी में निम्न में से किसकी शून्य इलेक्ट्रॉन बंधुता (एफिनिटी) है?


A) रेडियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) रेडॉन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


फ्लिंट (flint) कांच में होता है-


A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट

View Answer

Related Questions - 5


फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -


A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।

View Answer