Question :

एक संयुक्त व्यापार में A तथा B द्वारा आरम्भ में लगायी गयी पूंजियों का अनुपात 5:6 है. एक निश्चित समय के अंत में इसके लाभ का अनुपात 5:9 है. यदि व्यापार में A का धन 8 माह तक रहा हो, तो B का धन कितने माह तक लगा रहा.


A) 4 माह
B) 8 माह
C) 12 माह
D) 9 माह

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जगमोहन, रूपलाल तथा पाण्डेय जी ने विडियो कैसेट एक सप्ताह के लिए 350 रु. में किराये पर लिया. उन्होंने क्रमशः 6 घंटे, 10 घंटे तथा 12 घंटे तक उसका प्रयोग किया. पाण्डेय जी को कितना किराया देना होगा ?


A) 100 रु.
B) 200 रु.
C) 250 रु.
D) 150 रु.

View Answer

Related Questions - 2


A, B और C ने मिलकर एक मकान दो वर्ष के लिए 1050 रु. में किराए पर लिया. वे तीनों मिलकर 5 महीने तक रहे. इसके बाद C मकान छोड़कर चला गया. C के छोड़ने के 8 महीने बाद B भी मकान छोड़कर चला गया, बताइए A को कितना किराया देना पड़ा ?


A) 225 रु.
B) 72916 रु.
C) 110 रु.
D) 70 रु.

View Answer

Related Questions - 3


निजाम ने 25,000 रु लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. दो माह बाद समीर उसमें 30,000 रु◦ लगाकर शामिल हो गया. 18,000 रु◦ के लाभ को वे किस अनुपात में बाँटेंगे ?


A) 1 : 1
B) 1 : 2
C) 1 : 3
D) तय नहीं कर सकते

View Answer

Related Questions - 4


एक संयुक्त व्यापार में A तथा B द्वारा आरम्भ में लगायी गयी पूंजियों का अनुपात 5:6 है. एक निश्चित समय के अंत में इसके लाभ का अनुपात 5:9 है. यदि व्यापार में A का धन 8 माह तक रहा हो, तो B का धन कितने माह तक लगा रहा.


A) 4 माह
B) 8 माह
C) 12 माह
D) 9 माह

View Answer

Related Questions - 5


मानू 1,00,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार आरंभ करता है तथा 8 माह बाद 20,000 रु◦ और उसमें लगा देता है, सानू 4 माह बाद 1,50,000 रु◦ की पूंजी के साथ व्यापार में शामिल हो जाता है. यदि उन्हें दो वर्ष के अन्त में 1,43,000 रु◦ का लाभ हुआ हो तो मानू तथा सानू के लाभों में 1,43,000 रु◦ का लाभ हुआ हो तो मानू तथा सानू के लाभों में कितने रु◦ का अन्तर है ?


A) 31,00 रु◦
B) 62,00 रु◦
C) 6,300 रु◦
D) 7,000 रु◦

View Answer