Question :

A, 50,000 रु. के साथ एक व्यापार शुरू करता है. तीन महीने के बाद 60,000 रु. के साथ B उसमे शामिल हो जाता है. यदि वर्ष के अंत में A को B से 12,000 अधिक प्राप्त होता हो, तो B को प्राप्त कुल लाभांश क्या है ?


A) 96,000 रु.
B) 20,800 रु.
C) 80,000 रु.
D) 1,08,000 रु.

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


बलवीर तथा सुखविन्दर 50,000 रु◦ की सम्मिलित पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारम्भ करते हैं. यदि एक वर्ष बाद लाभांश को 3 : 2 के अनुपात में बाँटा गया हो तो लाभ में सुखविन्दर को कितनी राशि मिलेगी ?


A) 30,000 रु◦
B) 20,000 रु◦
C) 25,000 रु◦
D) तय नहीं कर सकते

View Answer

Related Questions - 2


A, B तथा C एक व्यापार में क्रमश: 2,000 रु., 3,000 रु. तथा 4,000 रु. लगाते है. A, 4 माह बाद तथा B, 8 माह बाद अपनी पूंजी निकाल लेता है. यदि वर्ष के अंत में 900 रु. का लाभ होता है, तो A को लाभ में क्या मिलेगा ?


A) 100 रु.
B) 90 रु.
C) 80 रु.
D) 60 रु.

View Answer

Related Questions - 3


अचल 45,000 रु◦ पूँजी लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करता है. 4 महीने बाद कन्हैया भी 30,000 रु◦ की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो जाता. यदि एक वर्ष के बाद उन्हें 13,000 रु◦ का लाभ हुआ हो तो अचल तथा कन्हैया के लाभांश में कितने रु◦ का अन्तर है ?


A) 6,000 रु◦
B) 5000 रु◦
C) 3,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति 20,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करता है. 2 माह बाद 24,000 रु◦ लगाकर दूसरा व्यक्ति उसमें सम्मिलित हो जाता है. व्यापार प्रारम्भ होने के चार माह बाद पहला व्यक्ति उसमें 8,000 रु◦ और लगाता है जबकि दूसरा व्यक्ति छः माह बाद 4,000 रु◦ निकाल लेता है. यदि वर्ष के अन्त में हुआ कुल लाभ 65,000 रु◦ का था तो दूसरे व्यक्ति का लाभांश है -


A) 38,000 रु◦
B) 25,000 रु◦
C) 32,00 रु◦
D) 27,000

View Answer

Related Questions - 5


महेश 12,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारंभ करता है. 4 माह बाद अरुण भी उसमे 7,000 रु० की पूँजी के साथ शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष के अंत में उन्हें 13,300 रु० का लाभ हुआ तो लाभांश में से अरुण को कितनी राशि मिलेगी ?


A) 3724 रु०
B) 9576 रु०
C) 3476 रु०
D) 3324 रु०

View Answer