Question :

हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?


A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश

Answer : A

Description :


हर्यक वंश के बाद मगध पर शिशुनाग वंश की सत्ता 412 ई.पू. में स्थापित हुई। शिशुनाग वंश का संस्थापक शिशुनाग था। मगध पर शिशुनाग वंश का आधिपत्य 344 ई.पू. तक रहा। शिशुनाग ने अवंती तथा वत्स को मगध साम्राज्य में मिलाया तथा वैशाली को अपनी दूसरी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिले में अभ्रक पाया जाता है?


A) नवादा
B) गया
C) जमुई
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्ज कहाँ है?


A) पटना
B) गया
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर

View Answer