Question :

हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?


A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश

Answer : A

Description :


हर्यक वंश के बाद मगध पर शिशुनाग वंश की सत्ता 412 ई.पू. में स्थापित हुई। शिशुनाग वंश का संस्थापक शिशुनाग था। मगध पर शिशुनाग वंश का आधिपत्य 344 ई.पू. तक रहा। शिशुनाग ने अवंती तथा वत्स को मगध साम्राज्य में मिलाया तथा वैशाली को अपनी दूसरी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer

Related Questions - 2


सोमेश्वर की पहाड़ी से निकलने वाली बिहार की नदी का नाम क्या है?


A) बूढ़ी गंडक
B) कोसी
C) कमला
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कृषि का आधार क्या है?


A) जीवनदायी
B) व्यवसायिक
C) निर्यात-प्रधान
D) उद्योग प्रधान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मुजफ्फरपुर का मेला सम्बन्धित हैः


A) साहित्य वार्षिकोत्सव
B) महादेव की पूजा
C) सीता जन्म दिन आयोजन
D) विवाह योग्य पुरुषों की प्रदर्शनी

View Answer

Related Questions - 5


महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

View Answer