Question :

हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?


A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश

Answer : A

Description :


हर्यक वंश के बाद मगध पर शिशुनाग वंश की सत्ता 412 ई.पू. में स्थापित हुई। शिशुनाग वंश का संस्थापक शिशुनाग था। मगध पर शिशुनाग वंश का आधिपत्य 344 ई.पू. तक रहा। शिशुनाग ने अवंती तथा वत्स को मगध साम्राज्य में मिलाया तथा वैशाली को अपनी दूसरी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह क्या कहलाता है?


A) दिव्यवदान
B) अर्थशास्त्र
C) इण्डिका
D) अशोक के शिलालेख

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?


A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer