Question :
A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश
Answer : A
हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?
A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश
Answer : A
Description :
हर्यक वंश के बाद मगध पर शिशुनाग वंश की सत्ता 412 ई.पू. में स्थापित हुई। शिशुनाग वंश का संस्थापक शिशुनाग था। मगध पर शिशुनाग वंश का आधिपत्य 344 ई.पू. तक रहा। शिशुनाग ने अवंती तथा वत्स को मगध साम्राज्य में मिलाया तथा वैशाली को अपनी दूसरी राजधानी बनाया।
Related Questions - 1
बिहार में सबसे पुरानी नहर है-
A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?
A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-
A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया
Related Questions - 4
बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण है-
A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परम्परागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?
A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में