Question :

हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?


A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश

Answer : A

Description :


हर्यक वंश के बाद मगध पर शिशुनाग वंश की सत्ता 412 ई.पू. में स्थापित हुई। शिशुनाग वंश का संस्थापक शिशुनाग था। मगध पर शिशुनाग वंश का आधिपत्य 344 ई.पू. तक रहा। शिशुनाग ने अवंती तथा वत्स को मगध साम्राज्य में मिलाया तथा वैशाली को अपनी दूसरी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के शेख भिखारी किससे सम्बन्धित थे?


A) 1857 के विद्रोह
B) नील आंदोलन
C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

View Answer

Related Questions - 4


विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?


A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-


A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6

View Answer