Question :
A) गहरे जल में डूबी वस्तुओं की खोज तथा उनकी गहराई ज्ञात करने हेतु किया जाता है
B) यकृत, लीवर, अग्न्याशय (pancreas) वृक्क (kidneys) ह्रदय जैसे मानव अंगों के रोगों व असमानताओं के निदान हेतु किया जाता है
C) तेल व खनिज विक्षेपों के भूमिगत चित्रांकनों हेतु किया जाता है
D) उपरोक्त सभी प्रयोजनों हेतु किया जाता है
Answer : D
पराश्रव्य तरंगों का उपयोग -
A) गहरे जल में डूबी वस्तुओं की खोज तथा उनकी गहराई ज्ञात करने हेतु किया जाता है
B) यकृत, लीवर, अग्न्याशय (pancreas) वृक्क (kidneys) ह्रदय जैसे मानव अंगों के रोगों व असमानताओं के निदान हेतु किया जाता है
C) तेल व खनिज विक्षेपों के भूमिगत चित्रांकनों हेतु किया जाता है
D) उपरोक्त सभी प्रयोजनों हेतु किया जाता है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
क्या होता है जब जल को 8˚C से 0˚C तक किया जाए ?
A) जल का आयतन समान रुप से कम होकर , 0˚C तक ठंडा हो जाता है
B) जल का घनत्व समान रुप से बढ़कर 0˚C पर अधिकतम हो जाता है
C) जल का आयतन 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
D) जल का घनत्व 4˚C तक कम होता है और तब बढ़ता है
Related Questions - 2
वायुमंडल द्रवारा ग्रहण जल वाष्प की मात्रा वायु के ताप -
A) पर निर्भर नहीं होती
B) में वृद्धि के साथ बढ़ सकती है
C) में वृद्धि के साथ कम हो जाती है
D) में वृद्धि के साथ घटती-बढ़ती रहती है
Related Questions - 3
फ्यूज के बार-बार फुंक जाने पर इसे -
A) पतले फ्यूज तार से बदल देना चाहिए
B) मोटे तांबे के तार से बदल देना चाहिए
C) कागज की क्लिप से बदल देना चाहिए
D) बिजली के मिस्त्री को बुला कर ठीक करना चाहिए
Related Questions - 4
सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -
A) यूरेनियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है
Related Questions - 5
धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -
A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है