Question :
A) गहरे जल में डूबी वस्तुओं की खोज तथा उनकी गहराई ज्ञात करने हेतु किया जाता है
B) यकृत, लीवर, अग्न्याशय (pancreas) वृक्क (kidneys) ह्रदय जैसे मानव अंगों के रोगों व असमानताओं के निदान हेतु किया जाता है
C) तेल व खनिज विक्षेपों के भूमिगत चित्रांकनों हेतु किया जाता है
D) उपरोक्त सभी प्रयोजनों हेतु किया जाता है
Answer : D
पराश्रव्य तरंगों का उपयोग -
A) गहरे जल में डूबी वस्तुओं की खोज तथा उनकी गहराई ज्ञात करने हेतु किया जाता है
B) यकृत, लीवर, अग्न्याशय (pancreas) वृक्क (kidneys) ह्रदय जैसे मानव अंगों के रोगों व असमानताओं के निदान हेतु किया जाता है
C) तेल व खनिज विक्षेपों के भूमिगत चित्रांकनों हेतु किया जाता है
D) उपरोक्त सभी प्रयोजनों हेतु किया जाता है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-
1) पराबैंगनी
2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव
3) X- किरण
4) रेडियो-तरंगें
आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है
A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1
Related Questions - 2
घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -
A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है
Related Questions - 3
सूर्यास्त के पूर्व सूर्य गहरा नारंगी-लाल-आभायुक्त प्रतीत होता है क्योकिं -
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Related Questions - 4
नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह -
A) थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
B) थोड़ा सा नीचे डूब जाता है
C) एक ही स्तर पर रहता है
D) जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है
Related Questions - 5
दो प्रोटॉनों (धन आवेशित कर्णों) के मध्य बल -
A) सदैव प्रतिकर्षण बल होता है
B) सदैव आकर्षण बल होता है
C) इनमें मध्य अन्तराल अनुसार आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है
D) सदैव शून्य बल होता है