Question :

डायनेमो, जो विद्युत का जनन करता है, वास्तव में -


A) आयनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
B) विद्युत आवेश के स्रोत के रुप में कार्य करता है
C) इलेक्ट्रॉनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
D) ऊर्जा परिवर्तक (converter) के रुप में कार्य करता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रवों पर पिंड का भार अधिक होता है, क्योंकि -


A) ध्रुवों पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
B) विषुवत रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है ।
C) ध्रुवों पर हिम टोप के कारण आकर्षण बल अधिक होता है
D) उपरोक्त में से कोई भी पूर्ण स्पष्टीकरण नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


सिर के सूखे बालों में कड़ी रबड़ के कंघे से कंघी करने पर कड़कड़ाहट की ध्वनि का कारण -


A) आवेशित (charged) कंघे से बालों का टकराना
B) छोटे-छोटे विद्युत स्फुरन
C) कंघे द्वारा बालों में रगड़
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से आइंस्टाइन की खोज क्या है ?


A) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं X- किरण
B) विघटनाभिकता एवं सापेक्ष सिद्धान्त
C) प्रकाश-विद्युत प्रभाव एवं सापेक्ष सिद्धान्त
D) विघटनाभिकता एवं X- किरण

View Answer

Related Questions - 4


ध्वनि उच्चतम वेग से -


A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं

View Answer

Related Questions - 5


किसी द्रव की वाष्पन दर -


A) द्रव के तापमान पर निर्भर करती है
B) चारों ओर के वायु के ताप पर निर्भर करती है
C) द्रव की सतह के क्षेत्रफल पर निर्भर करती है
D) उपरोक्त सभी पर निर्भर करती है

View Answer