Question :
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा
Answer : A
एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग _____________.
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किससे ऊर्जा सीधे ही प्राप्त होती है ?
A) सूर्य
B) समुंद्र
C) अंतरिक्ष
D) वायुमंडल
Related Questions - 2
एक भारी एवं एक हल्के पिंड पर एक समान बल एक ही अवधि के लिए लगे हों, तो ये पिंड -
A) एक समान वेग से गतिमान होंगे
B) एक समान संवेग से गतिमान होंगे
C) एक समान त्वरण से गतिमान होंगे
D) उपरोक्त जैसा कुछ भी नहीं होगा ।
Related Questions - 3
एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2 मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -
A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है
Related Questions - 4
किसी झील की बर्फ जमी सतह का ताप - 15˚ C हो तो इसके ठीक नीचे झील में जल (बर्फ के संपर्क की जल सतह) का ताप क्या होगा ?
A) 0˚ C
B) 4˚ C
C) -15˚ C
D) -7.5˚ C
Related Questions - 5
न्यूटन के गति के तृतीय नियम में कार्य – बल प्रतिकारी बल -
1) भिन्न पिंडों पर कार्यरत होते हैं
2) एक ही पिंड पर कार्यरत होते हैं
3) सदैव बराबर नहीं होते हैं
4) सदैव बराबर होते हैं
नीचे दिए गए संकेतों से सहीं उत्तर चुनिए -
A) 1 और 3
B) 1 और 4
C) 2 और 4
D) 2 और 3