Question :

तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-


A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 2


उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-

 

1. हैजा

 

2. टाइफाइड

 

3. पीलिया

 

4. फ्लुओरोसिस

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 3


फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -


A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में से 20 न्यूट्रॉन 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है?


A) 17CI37
B) 18Ar38
C) 19K39
D) 16S36

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer