Question :

भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -


A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?


A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 2


एल्युमिनियम परक्लोरेट निम्नलिखित में काम आता है-


A) संकर नोदक (hybrid propellant)
B) ठोस नोदक
C) द्रव नोदक
D) द्विद्रव (biliquid) नोदक

View Answer

Related Questions - 3


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer

Related Questions - 4


नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल हैं -


A) ऐसिटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सिट्रिक अम्ल
D) ओग्जेलिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक परिवर्तन की प्रक्रिया है -


A) साधारण लवण का जल में घुलना
B) प्रभाजी आसवन से पेट्रोलियम का शोधन
C) मोटर कारों में पेट्रोल का दहन
D) पेट्रोल और एथिल ऐल्कोहॉल का मिलाना

View Answer