Question :

भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -


A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी) नाम निम्नलिखित को दिया गया है-


A) हानिकारक जीवाणु
B) जहरीले पदार्थ
C) संक्रमणकारी विषाणु
D) रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (inhibit) करते हैं या उन्हें नष्ट करते हैं

View Answer

Related Questions - 2


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है ?


A) हाइड्रोजनीकरण
B) आसवन
C) ऑक्सीकरण
D) क्रिस्टलन

View Answer

Related Questions - 4


श्वेत फोस्फारस रखा जाता है-


A) पानी
B) अमोनिया
C) एल्कोहॉल
D) केरोसीन

View Answer

Related Questions - 5


प्रकृतिक गैस में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित यौगिक हाइड्रोजन तथा निम्नलिखित से बना होता है -


A) सल्फर
B) कार्बन
C) कैल्सियम
D) नाइट्रोजन

View Answer