Question :

ध्वनि में डाप्लर प्रभाव उस समय नहीं सुनाई पड़ता जबकि -


A) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक से दूर जा रहा हो
B) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक की ओर आ रहा हो
C) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक व स्रोत की सीध-रेखा के लम्बवत् गमन
D) ध्वनि का स्रोत अति उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करता हो

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रवों पर पिंड का भार अधिक होता है, क्योंकि -


A) ध्रुवों पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
B) विषुवत रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है ।
C) ध्रुवों पर हिम टोप के कारण आकर्षण बल अधिक होता है
D) उपरोक्त में से कोई भी पूर्ण स्पष्टीकरण नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


X- किरणें वास्तव में -


A) धीमी गति के इलेक्ट्रॉन हैं
B) तीव्र गति के इलेक्ट्रॉन हैं
C) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
D) धीमी गति के न्यूट्रॉन हैं

View Answer

Related Questions - 3


यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि


A) कम हो जाती
B) में कोई परिवर्तन नहीं होता
C) बढ़ जाती
D) लगभग आधी हो जाती

View Answer

Related Questions - 4


यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली युक्ति कहलाती है -


A) विद्युत् सेल
B) ट्रान्सफार्मर
C) डायनेमो
D) विद्युत् मोटर

View Answer

Related Questions - 5


क्रिकेट की घूमती गेंद का वायु में इधर-उधर उछाल (दोलन, स्विंग) निम्नलिखित आधार के अनुसार स्पष्ट किया जा सकता है -


A) वायु बहाव की दिशा में अचानक परिवर्तन
B) वायु उत्प्लावन
C) वायु द्वारा उत्पन्नन विक्षोभ
D) बर्नूली प्रमेय (Bernoulli’s theorem)

View Answer