Question :

ध्वनि में डाप्लर प्रभाव उस समय नहीं सुनाई पड़ता जबकि -


A) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक से दूर जा रहा हो
B) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक की ओर आ रहा हो
C) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक व स्रोत की सीध-रेखा के लम्बवत् गमन
D) ध्वनि का स्रोत अति उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करता हो

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ को लगभग 100 K तापमान पर अतिचालक (super conductor) के रुप में काम में लाया जा सकता है ?


A) कांच
B) पारा
C) नर्म लोहा
D) सिरेमिक

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी की आयु का आकलन -


A) यूरेनियम काल-निर्धारण हेतु किया जाता है
B) कार्बन-काल निर्धारण से किया जा सकता है
C) परमाणु-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है
D) जैव-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है

View Answer

Related Questions - 3


विभिन्न तरंग दैर्घ्य की निम्नलिखित विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का विचार कीजिए-

 

1) पराबैंगनी 

2) सूक्ष्मतरंग माइक्रोवेव 

3) X- किरण 

4) रेडियो-तरंगें

 

आरोही क्रम में तरंग दैर्घ्य का विन्यास है


A) 3, 1, 2, 4
B) 4, 2, 1, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 4


दंत-चिकित्सक का दर्पण -


A) बेलनाकार दर्पण होता है
B) समतल दर्पण होता है
C) उत्तल दर्पण होता है
D) अवतल दर्पण लगा होता है

View Answer

Related Questions - 5


अन्तरिक्ष यान के उच्च परिक्रमा कक्ष से निम्न कक्ष में आने पर उसका वेग -


A) अपरिवर्तनीय रहता है
B) कम हो जाता है
C) बढ़ जाता है
D) अपूर्वानुमेय रुप से परिवर्तित हो जाता है

View Answer