एक रेजिमेंट के सिपाहियों को 10, 15 और 20 की पंक्तियों में खड़े होकर पूर्ण वर्ग बनाने होते है, तो सिपाहियों की न्यूनतम संख्या होगी -
A) 500
B) 600
C) 900
D) 400
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक फूलवाले के पास 200 गुलाब तथा 180 जास्मीन है. उससे कहा गया की वह या तो केवल जास्मीन या केवल गुलाब की माला बनाये और उसमें उसी संख्या में फूल हों. फूलों की वह अधिकतम संख्या कौनसी है जिससे वह माला बना सकता है और एक भी फूल छुटे नहीं ?
A) 50
B) 30
C) 20
D) 10
Related Questions - 2
किसी कमरे की लम्बाई और चौडाई क्रमशः 13 मी. तथा 7.5 मी. हैं. कमरे के फर्श में समान आकार का वर्गाकार टाइल लगाने है. टाइल की अधिकतम लम्बाई क्या होगी ?
A) 1.0 मी.
B) 0.5 मी.
C) 1.5 मी.
D) 5.0 मी.
Related Questions - 3
यदि एक पेन का मूल्य 12 रु., एक पुस्तक का मूल्य 20 रु. तथा एक कॉपी का मूल्य 15 रु. हो तो कोई कोई व्यक्ति कम-से-कम कितना धन खर्च करे कि वह पूर्णांकों में पेन, पुस्तक या कॉपी खरीद सके ?
A) 30 रु.
B) 45 रु.
C) 60 रु.
D) 80 रु.
Related Questions - 4
वह कौनसी न्यूनतम संख्या है जिसे दो गुणा करने पर वह 12, 18, 21 और 30 से पूर्णतया विभाजित हो जाती है ?
A) 2520
B) 1260
C) 630
D) 196
Related Questions - 5
3 से और अगली दो अभाज्य संख्याओं से विभाजय लघुत्तम पूर्णांक है -
A) 15
B) 21
C) 60
D) 105