A, B, C तथा D चार विद्यार्थियों का औसत भार 46 किग्रा. है तथा B, C, D और E का औसत भार 52 किग्रा. है. यदि A का भार 38 किग्रा. है तो E का भार है :
A) 56 किग्रा.
B) 62 किग्रा.
C) 52 किग्रा.
D) 44 किग्रा.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा के 25 विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है. वर्ग शिक्षक की आयु को भी शामिल कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. वर्ग शिक्षक की आयु क्या है ?
A) 64 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 37 वर्ष
Related Questions - 2
एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -
A) 100
B) 150
C) 250
D) 200
Related Questions - 3
किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :
A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.
Related Questions - 4
5 लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है. 10 लड़कों के एक समूह में शामिल हो जाती हैं. इससे लड़कों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है. प्रारम्भ में लड़कों की औसत आयु क्या थी ?
A) 16 वर्ष
B) 14 वर्ष
C) 18 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
पाँच संख्याओं का औसत 30 है. एक और संख्या को सम्मिलित कर देने पर औसत में 5% की वृद्धि हो जाती है. नई संख्या है -
A) 41
B) 49
C) 39
D) 51