A, B, C तथा D चार विद्यार्थियों का औसत भार 46 किग्रा. है तथा B, C, D और E का औसत भार 52 किग्रा. है. यदि A का भार 38 किग्रा. है तो E का भार है :
A) 56 किग्रा.
B) 62 किग्रा.
C) 52 किग्रा.
D) 44 किग्रा.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.
Related Questions - 2
1², 2², 3², 4², 5², 6², 7², 8², 9², 10² का औसत है :
A) 16.5
B) 17
C) 18
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 3
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C
Related Questions - 4
दो वर्ष पहले इमरान, आसिफ तथा नसीम की औसत आयु 35 वर्ष थी. 6 वर्ष पहले इमरान और आसिफ की औसत आयु 28 वर्ष थी. वर्तमान में नसीम की आयु क्या है ?
A) 43 वर्ष
B) 41 वर्ष
C) 40 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किसी कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों की औसत मासिक वेतन 600 रुo है. उसमें कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक वेतन 3000 रुo है. यदि कारखाने में कार्यरत सभी व्यक्तियों की औसत मासिक आय 550 रुo है तो अधिकारियों को छोड़कर कितने कर्मचारी कार्यरत है ?
A) 768
B) 772
C) 558
D) 784