Question :

7 मी. , 3 मी. 85 सेमी., 12 मी. 95 सेमी. लम्बाई के यथार्थ मापन के लिए सबसे बड़ी संभव लम्बाई प्रयोग की जा सकती है -


A) 15 सेमी.
B) 25 सेमी.
C) 35 सेमी.
D) 42 सेमी.

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


वह छोटी-सी-छोटी संख्या जिसे 8,9,12 तथा 15 में से किसी से भी भाग देने पर शेष सदा 1 रहे हैं :-


A) 360
B) 179
C) 181
D) 361

View Answer

Related Questions - 2


वह कौनसी न्यूनतम संख्या है जिसे दो गुणा करने पर वह 12, 18, 21 और 30 से पूर्णतया विभाजित हो जाती है ?


A) 2520
B) 1260
C) 630
D) 196

View Answer

Related Questions - 3


दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 44 तथा 264 है. यदि पहली संख्या में 2 से भाग देने पर भागफल 44 आता हो तो दूसरी संख्या क्या है ?


A) 68
B) 138
C) 132
D) 48

View Answer

Related Questions - 4


एक फूलवाले के पास 200 गुलाब तथा 180 जास्मीन है. उससे कहा गया की वह या तो केवल जास्मीन या केवल गुलाब की माला बनाये और उसमें उसी संख्या में फूल हों. फूलों की वह अधिकतम संख्या कौनसी है जिससे वह माला बना सकता है और एक भी फूल छुटे नहीं ?


A) 50
B) 30
C) 20
D) 10

View Answer

Related Questions - 5


मान लीजिये N वह बड़ी-से-बड़ी संख्या है जिससे 1305, 4665 और 6905 को भाग देने पर प्रत्येक दशा में समान शेषफल आता है | N के अंकों का योग होगा -


A) 4
B) 5
C) 6
D) 8

View Answer