Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


अवांछनीय पौधों (Unwanted plants) को कहते है-


A) घास (Grass)
B) रीड्स (Reeds)
C) खरपतवार (Weeds)
D) क्षुप (Shrub)

View Answer

Related Questions - 2


नेत्र-गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है?


A) 4 मांसपेशियों के
B) 6 मांसपेशियों के
C) 8 मांसपेशियों के
D) 10 मांसपेशियों के

View Answer

Related Questions - 3


‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

View Answer

Related Questions - 4


रेशम किससे उत्पन्न होता है?


A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
C) रेशम के कीड़े के लारवा से
D) स्वयं कीड़े से

View Answer

Related Questions - 5


बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer