Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


मशरुम से बहुतायत में मिलता है -


A) प्रोटीन
B) खनिज
C) कार्बोहाइड्रेट्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस परिस्थिति में एक नारी भी वर्णान्ध (Colour blind) हो सकती है?


A) यदि उसका पिता वर्णान्ध और माता वाहक है
B) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
C) यदि उसका पिता सामान्य है और माता सामान्य है, वाहक नहीं
D) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णान्ध है

View Answer

Related Questions - 3


केसर (Saffron) प्राप्त होती है-


A) हिबिस्कस के पुंकेसर से
B) क्रोकस (Crocus) पादप के वर्तिकाग्र और वर्तिका (Style और Stigma) से
C) इन्डिगोफेरा की जड़ से
D) मूसा (Musa) के दल से

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?


A) अंगुलियों
B) मस्तिष्क
C) छाती
D) कशेरुकाएँ

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer