Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से शरीर की द्वितीय सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?


A) यकृत
B) गुर्दा
C) पेट
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 3


आवृतबीजी पौधों के बीज में होता है -


A) केवल बीजपत्र
B) केवल भ्रूणपोष
C) केवल प्लम्युल और रेडीकील
D) सुप्त एम्ब्रियो

View Answer

Related Questions - 4


वह कौन-सा तत्व है जो दन्त इनेमल को कठोर बनाता है ?


A) कैल्शियम
B) फ्लोरीन
C) आयोडीन
D) सोडियम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव निर्मित तन्तु है ?


A) ऊन
B) रेयान
C) रेशम
D) कपास

View Answer