Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


दुग्ध अपने पोषण गुण में अद्वितीय है, फिर भी यह एक तुच्छ स्रोत है -


A) कैल्शियम का
B) लौह का
C) ताम्र का
D) सोडियम का

View Answer

Related Questions - 2


खून का वह महत्वपूर्ण घटक, जो स्पंदन में सहायता करता है-


A) प्लेटलेट्स
B) प्लाज्मा
C) हीमोग्लोबिन
D) सीरम

View Answer

Related Questions - 3


जल जनित रोग क्या है ?


A) डिफ्थेरिया
B) टिटेनस
C) हेपेटाइटिस
D) मलेरिया

View Answer

Related Questions - 4


सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से है। जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है?


A) प्रतिजन
B) प्रतिजैविक
C) रोग प्रतिकारक
D) रोगाणुरोधक

View Answer

Related Questions - 5


उपापचयी एन्जाइम (Metabolic enzyme) अनुपस्थित होता है


A) कवकों में
B) जीवाणुओं में
C) विषाणुओं में
D) शैवालों में

View Answer