Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


कोशिका गतिविधियाँ नियन्त्रित की जाती है-


A) क्लोरोप्लास्ट द्वारा
B) माइटोकॉण्ड्रिया द्वारा
C) साइटोप्लाज्मा द्वारा
D) न्यूक्लियस द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


वृद्धि-वलय (growth rings) किसकी क्रिया से बनते है ?


A) कैम्बियम
B) जाइलम
C) फ्लोएम
D) जाइलम और फ्लोएम

View Answer

Related Questions - 3


प्लेग किसके द्वारा फैलता है ?


A) रैट फ्ली (Rat flea) के काटने से
B) चूहों के काटने से
C) उपर्यक्त दोनों के काटने से
D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मनुष्य के वृक्क में पथरी बनती है -


A) वसाओं के ब्लाकेज से
B) वृक्क में बालू के कणों से
C) वृक्क में प्रोटीन्स के लोकेलाइजेशन से
D) वृक्क के पेल्विस मे ऑक्जेलेट जैसे लवणों के क्रिस्टलों से

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (I.A.R.I) स्थित है-


A) पुणे (Pune) में
B) पटना (Patna) में
C) नई दिल्ली (New Delhi) में
D) लखनऊ (Lucknwo) में

View Answer