Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है-


A) लीवर
B) थायरॉयड
C) पिट्यूटरी
D) लार ग्रंथि

View Answer

Related Questions - 2


एड्स (AIDS) का कारण है -


A) रुधिर कैशर (Leukaemia)
B) जीवाणु (Bacteria)
C) TMV
D) HTL V-III

View Answer

Related Questions - 3


इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन (Magnification) होता है-


A) 2,000 गुना
B) 20,00,000 गुना
C) 20,000 गुना
D) 2,00,000 गुना

View Answer

Related Questions - 4


द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-


A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है

View Answer

Related Questions - 5


जलीय वातावरण में सूक्ष्मजन्तु और पादपों को सम्मिलित रूप से कहते हैं - 


A) सहभोजी
B) शाकाहारी
C) Fauna और Flora
D) प्लवक (Plankton)

View Answer