Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


कार्बोहाइड्रेट पाचन के अन्तिम उत्पाद है 


A) मोनोसैकेराइड्स
B) डाइसैकेराइड्स
C) ग्लिसरॉल
D) ग्लाइकोजन

View Answer

Related Questions - 2


‘क्वसियोर्कर’ किसकी कमी से होता है?


A) वसा
B) विटामिन B2
C) प्रोटीन
D) हार्मोन

View Answer

Related Questions - 3


दूध से दही जमता है-


A) कवक द्वारा
B) नीले शैवाल से
C) बैक्टीरिया द्वारा
D) हरित कवक द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


ऊँचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है , क्योंकि वहाँ -


A) ऑक्सीजन अधिक होता है
B) ऑक्सीजन कम होता है
C) वायु में सूक्ष्म जीव होते है
D) शरीर को गर्म रखने के लिये अधिक ऊर्जा होती है

View Answer

Related Questions - 5


चर्बी को हजम करने में जो पित्त द्रव सहायता करता है वह स्रावित है-


A) श्लेष्मीय से
B) पेट से
C) अग्न्याशय से
D) जिगर से

View Answer