Question :
A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का
Answer : C
दाँत का शिखर बना होता है -
A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का
Answer : C
Description :
दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|
दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|
दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|
उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|
काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|
Related Questions - 1
दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-
A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा
Related Questions - 2
Related Questions - 3
“लाइकेन” एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गो के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गो के पौधे होते हैं?
A) कवक और सांस
B) कवक और बैक्टीरिया
C) शैवाल और कवक
D) शैवाल और मांस
Related Questions - 4
नेफ्थोक्विनोन निम्नलिखित में से किसका रासायनिक नाम है ?
A) विटामिन ए
B) विटामिन सी
C) विटामिन के
D) विटामिन डी
Related Questions - 5
आयोडीनयुक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है ?
A) थाइराइड ग्रांथि के कार्य का नियमन करना
B) अग्न्याशय ग्रांथि को सक्रिय बनाना
C) गुर्दों की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
D) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त बनाना