Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


डार्विन का सिद्धान्त था -


A) योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest)
B) प्राकृतिक चयनवाद (Natural selection)
C) म्यूटेशन वाद (Mutation theory)
D) परिवर्तनों सहित अवरोहण

View Answer

Related Questions - 2


वह कौन-सा तत्व है जो दन्त इनैमल को कठोर बनाता है ?


A) कैल्सियम
B) फ्लोरीन
C) आयोडीन
D) सोडियम

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है-


A) लीवर
B) थायरॉयड
C) पिट्यूटरी
D) लार ग्रंथि

View Answer

Related Questions - 4


जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________  को उसमें उड़ेल कर


A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन

View Answer

Related Questions - 5


वयस्क मनुष्य के प्रति मिनट ह्रदय धड़कन की दर का सामान्य परास क्या है ?


A) 50 से 59
B) 60 से 80
C) 81 से 90
D) 91 से 110

View Answer