Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


फाइलेरिया रोग का संचरण होता है -


A) गृह मधुमक्खी द्वारा (By housefly)
B) क्यूलेक्स द्वारा (By culex)
C) तिलचट्टा द्वारा (By cockroach)
D) एडिस द्वारा (By aedes)

View Answer

Related Questions - 2


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो _________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सरीसृपों का युग -


A) परमियन कल्प
B) प्रोटीरोजाइक महाकल्प
C) पेलिओजोइक महाकल्प
D) मीसोजोइक महाकल्प

View Answer

Related Questions - 4


सर्वग्राहक रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है-


A) O
B) AB
C) B
D) A

View Answer

Related Questions - 5


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer