Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-


A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है ?


A) टॉन्सिल (Tonsil)
B) यकृत (Liver)
C) वृक्क (kidney)
D) लसिका ऊतक (Lymphatic tissue)

View Answer

Related Questions - 3


इंसुलीन निम्नलिखित में मनुष्य के किस अंग से निकलता है?


A) पैंक्रियाज
B) पीट्यूटरी ग्लैण्ड
C) गॉल ब्लेडर
D) लीवर

View Answer

Related Questions - 4


पौधो में जल का संवहन (Transport of water) किसके मार्ग से होता है?


A) केम्बियम
B) फ्लोइम
C) जाइलम
D) अधिचर्म

View Answer

Related Questions - 5


शकरकन्द में क्या रुपान्तरण होता है?


A) जड़
B) तना
C) कलिका
D) पुष्पाक्ष

View Answer