Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


उस वैज्ञानिक का क्या नाम, जिसने मधुमक्खियों के संचारण की भाषा का पता लगाया है ?


A) स्नाडग्रास
B) कार्ल वान फ्रिश
C) इम्मस
D) मानी

View Answer

Related Questions - 2


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है-


A) प्रवाल
B) शैवाल
C) फंगस
D) अमीबा

View Answer

Related Questions - 4


रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-


A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


खरगोश तथा मनुष्य में सबसे छोटी हड्डी है ?


A) नेसल (Nasal)
B) पैटेला (Patella)
C) पैलेटाइन (Palatine)
D) स्टेपीज (Stapes)

View Answer