Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|


Related Questions - 1


अम्ल वर्षा (Acid rain) का प्रमुख कारण है - 


A) वायु प्रदूषण द्वारा CO2 की मात्रा में वृद्धि
B) जंगलों की कटाई
C) वायु प्रदूषण द्वारा SO2 की मात्रा में वृद्धि
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस चीज की कमी रतौंधी मे फलित होती है ?


A) विटामिन ‘ए’ की कमी
B) भोजन में हरी सब्जियों की अपर्याप्तता
C) विटामिन ‘बी’ कमी
D) आँखों की समुचित देख-रेख में कमी

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश पादप वाइरस में जेनेटिक पदार्थ है -


A) डी. एऩ. ए.
B) आर. एन. ए.
C) प्रोटीन
D) लाइसोजाइम

View Answer

Related Questions - 4


अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
B) हेक्सेन व मीथेन का
C) एसीटिक अम्ल व ब्रोमीन का
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

View Answer

Related Questions - 5


रेशम के कीड़े का पालन कहलाता है-


A) एपीकल्चर
B) हॉर्टिकल्चर
C) पिसीकल्चर
D) सेरीकल्चर

View Answer