Question :

दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

Answer : C

Description :


दाँत का शिखर Dentine का बना होता है|

 

दाँत के बाहरी परत को Enamel कहते हैं| यह हमारे शरीर का सबसे कड़ा एवं मजबूत भाग है|

दाँत के अन्दर वाले भाग को Dentine कहते है|

 

उपास्थि (Cartilage) - यह मुलायम एवं लचीला होता है नाक एवं कान के निर्माण में सहायक होता है|

 

काइटिन (Chitin) - कीटों के बाहरी आवरण का निर्माण काइटिन से होता है| यह कड़ा होता है|

Related Questions - 1


लोहे की कमी से पत्ती में होता है-


A) पत्ती शीर्ष में ऊतक क्षय
B) छोटी पत्ती रोग
C) प्रोटीन संश्लेषण की कमी
D) पहले नई पत्तियों में अन्तर्शिरीय हरिमहीनता (Chlorosis) होना

View Answer

Related Questions - 2


हाइबरनेशन के समय मेढ़क श्वसन करता है


A) बाह्रा गिल्स द्वारा
B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजियल लाइनिंग द्वारा
C) बाह्रा गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
D) नम त्वचा द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


एक AB ग्रप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer

Related Questions - 5


कटहल (Jack fruit) में माँसल खाने योग्य भाग है -


A) सहपत्र (Bracts)
B) सहपत्रक (Bractlet)
C) सहपत्र और परिदलपुंज (Bracts and perianth)
D) परिदलपुंज (Perianth)

View Answer

Sponsored Ad