Question :

मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

Answer : D

Description :


सैडल संधि (Saddle Joint) के कारण मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है।


Related Questions - 1


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्रूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

View Answer

Related Questions - 2


खून का वह महत्वपूर्ण घटक, जो स्पंदन में सहायता करता है-


A) प्लेटलेट्स
B) प्लाज्मा
C) हीमोग्लोबिन
D) सीरम

View Answer

Related Questions - 3


कीटो का मुख्य लक्षण है -


A) दो जोड़ी पंख (Two pair wings)
B) तीन जोड़ी टाँगे (three pair leg)
C) संयुक्त नेत्र (Compound Eye)
D) एक लम्बा उदर (Long abdomen)

View Answer

Related Questions - 4


बायोम (Biome) हैं - 


A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
B) जीवों का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करे
C) स्थलीय वनस्पति
D) सागरीय वनस्पति

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश स्वपोषी पादप ऊर्जा को किस रुप में संचय करते हैं?


A) CO2
B) H2O
C) स्टार्च
D) प्रोटीन

View Answer