Question :

मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

Answer : D

Description :


सैडल संधि (Saddle Joint) के कारण मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है।


Related Questions - 1


प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

View Answer

Related Questions - 2


न उड़ने वाला पक्षी है -


A) मोर (Peacock)
B) बतख (Duck)
C) ईमू (Emu)
D) हंस (Swan)

View Answer

Related Questions - 3


मियोसिस (meiosis) की किस स्टेज पर गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है ?


A) मेटाफेज I
B) एनाफेज I
C) मेटाफेज II
D) ऐनाफेज II

View Answer

Related Questions - 4


वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-


A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण

View Answer

Related Questions - 5


शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है?


A) स्टेपी
B) फीमर
C) कशेरुक
D) कपाल हड्डी

View Answer