Question :

मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर निम्नलिखित किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) जनवरी
B) दिसम्बर
C) मार्च
D) मई

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर मार्च में सबसे अधिक होता है, क्योंकि इस समय आसमान स्वच्छ रहता है एवं वायु में आद्रता बहुत कम होती है। भोपाल में जनवरी में दैनिक तापान्तर अधिकतम होता है, क्योंकि जाड़े की वर्षा के कारण रात्रि का तापमान बहुत अधिक गिर जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


भगवान अजीतनाथ की 72 फीट की प्रतिमा मध्य प्रदेश में कहाँ है?


A) बावनगजा (बड़वानी)
B) खजुराहो
C) उदयगिरि
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 3


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 4


ग्वालियर स्थित एशिया के प्रथम शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय का नाम क्या है?


A) सिन्धिया कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन
B) लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन (L.N.I.P.E)
C) जवाहरलाल नेहरु कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन
D) महात्मा गाँधी कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन

View Answer

Related Questions - 5


तीजन बाई प्रसिद्ध हैं?


A) हस्तकला में
B) रंगमंच में
C) नृत्यकला में
D) भजन एवं लोकगीतों में

View Answer