Question :

मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर निम्नलिखित किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) जनवरी
B) दिसम्बर
C) मार्च
D) मई

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर मार्च में सबसे अधिक होता है, क्योंकि इस समय आसमान स्वच्छ रहता है एवं वायु में आद्रता बहुत कम होती है। भोपाल में जनवरी में दैनिक तापान्तर अधिकतम होता है, क्योंकि जाड़े की वर्षा के कारण रात्रि का तापमान बहुत अधिक गिर जाता है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र हैं?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश से सम्बन्धित राजवंश कौन-सा है?


A) चेर
B) कलचुरी
C) चेदि
D) राष्ट्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 5


पचमढ़ी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) पार्वती
B) कूनो
C) वर्धा
D) तवा

View Answer