मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर निम्नलिखित किस माह में सर्वाधिक होता है?
A) जनवरी
B) दिसम्बर
C) मार्च
D) मई
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर मार्च में सबसे अधिक होता है, क्योंकि इस समय आसमान स्वच्छ रहता है एवं वायु में आद्रता बहुत कम होती है। भोपाल में जनवरी में दैनिक तापान्तर अधिकतम होता है, क्योंकि जाड़े की वर्षा के कारण रात्रि का तापमान बहुत अधिक गिर जाता है।
Related Questions - 1
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-
A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।
Related Questions - 3
केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?
A) छतरपुर
B) पश्चिम निमाड़
C) पूर्वी निमाड़
D) होशंगाबाद
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?
A) नर्मदा, चम्बल, सोन
B) नर्मदा, सोन, बेतवा
C) चम्बल, ताप्ती, कालीसिंध
D) बेतवा, सोन, ताप्ती