Question :

सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?


A) देवरिया
B) कुशीनगर
C) गोरखपुर
D) बलिया

Answer : C

Description :


सोहगौरा गोरखपुर जिले में स्थित है। यहाँ से उत्तरी काले ओपदार मृदभांड संस्कृति तथा मौर्योत्तर युग से सम्बंद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं। यहाँ से मौर्योत्तर काल के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। कुषाणों के सिक्के तथा लौह वस्तुएँ भी प्राप्त हुई है। यहाँ से अनाज भण्डारण के अवशेष भी मिले हैं।


Related Questions - 1


डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय कहाँ है?


A) अम्बेडकर नगर
B) बहराइच
C) सिद्धार्थ नगर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में मल्टीप्लेक्स प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गयी थी?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने शिक्षा मण्डलों में बाँटा गया है?


A) 15
B) 17
C) 20
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में घर जमाई की व्यवस्था बढ़ रही है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) बैगा
D) खरवार

View Answer