Question :

सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?


A) देवरिया
B) कुशीनगर
C) गोरखपुर
D) बलिया

Answer : C

Description :


सोहगौरा गोरखपुर जिले में स्थित है। यहाँ से उत्तरी काले ओपदार मृदभांड संस्कृति तथा मौर्योत्तर युग से सम्बंद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं। यहाँ से मौर्योत्तर काल के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। कुषाणों के सिक्के तथा लौह वस्तुएँ भी प्राप्त हुई है। यहाँ से अनाज भण्डारण के अवशेष भी मिले हैं।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश रोड्स प्रोजेक्ट को कब प्रारंभ किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 4


माताटीला विद्युत गृह किस नदी पर स्थापित किया गया?


A) बेतवा
B) रिहन्द
C) काली
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम कब से चलाया जा रहा है?


A) 1970
B) 1975
C) 1977
D) 1980

View Answer