Question :

सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?


A) देवरिया
B) कुशीनगर
C) गोरखपुर
D) बलिया

Answer : C

Description :


सोहगौरा गोरखपुर जिले में स्थित है। यहाँ से उत्तरी काले ओपदार मृदभांड संस्कृति तथा मौर्योत्तर युग से सम्बंद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं। यहाँ से मौर्योत्तर काल के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। कुषाणों के सिक्के तथा लौह वस्तुएँ भी प्राप्त हुई है। यहाँ से अनाज भण्डारण के अवशेष भी मिले हैं।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत लोग प्राथमिक क्षेत्र में नियोजित हैं?


A) 25%
B) 83.5%
C) 59.3%
D) 28.7%

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-


A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु

View Answer

Related Questions - 3


घाघरा नदी उत्तर प्रदेश के किन जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) छपरा
B) लखीमपुर
C) लखनऊ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 4


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer