Question :

विंध्याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?


A) प्री कैम्ब्रियन
B) कैम्ब्रियन
C) सिल्यूरियन
D) कार्बोनीफेरस

Answer : B

Description :


विंध्याचल वर्ततमाला का निर्माण पुराजीवी महाकल्प (पेल्योजोइक एरा) के कैम्ब्रियन युग में हुआ। इसी काल में पृथ्वी पर सर्वप्रथम वनस्पति तथा जीवों की उत्पत्ति हुई। आद्य कल्प में बुन्देलखण्ड, प्लायोसीन व मायोसीन युग में शिवालिक एवं प्लीस्टोसीन युग से अद्यतन गंगा-यमुना मैदान विस्तृत है।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का पहला राइपनिंग चैम्बर कहाँ लगाया गया?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


टोपरा तथा मेरठ से दो स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद गौरी
D) सिकंदर लोदी

View Answer

Related Questions - 4


मेंढक मंदिर किस जनपद में है?


A) मथुरा
B) लखीमपुर-खीरी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1864
B) 1965
C) 1866
D) 1867

View Answer