Question :

सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान किस अंश पर एक समान होते हैं?


A) -273°
B) -40°
C) 32°
D) 40°

Answer : B

Description :


सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान -40° अंश पर एकसमान होते हैं| डिग्री सेल्सियस तथा फारेनहाइट पैमाने के मध्य निम्नलिखित संबंध होता है|

\(\frac{C}{100} = \frac{F-32°}{180°}\)  (C = F रखने पर)

⇒ \(\frac{C}{100} = \frac{C-32}{180} ⇒ C = -40°\)


Related Questions - 1


मोटर गाड़ियों में साइड की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त दर्पण होता है।


A) उत्तल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) समतल दर्पण
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती हैं ?


A) विद्युत-चुम्बकीय तरंगें
B) अनुप्रस्थ तरंगें
C) अनुदैर्ध्य तरंगें
D) दे-ब्रोग्ली तरंगें

View Answer

Related Questions - 3


गैस का घनत्व अधिकतम होता है


A) कम तापमान, कम दाब पर
B) कम तापमान, उच्च दाब पर
C) उच्च तापमान, कम दाब पर
D) उच्च तापमान, उच्च दाब पर

View Answer

Related Questions - 4


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?


A) ध्वनि का व्यतिकरण
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का अपवर्तन
D) ध्वनि का अध्यारोपण

View Answer