Question :

सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान किस अंश पर एक समान होते हैं?


A) -273°
B) -40°
C) 32°
D) 40°

Answer : B

Description :


सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान -40° अंश पर एकसमान होते हैं| डिग्री सेल्सियस तथा फारेनहाइट पैमाने के मध्य निम्नलिखित संबंध होता है|

\(\frac{C}{100} = \frac{F-32°}{180°}\)  (C = F रखने पर)

⇒ \(\frac{C}{100} = \frac{C-32}{180} ⇒ C = -40°\)


Related Questions - 1


उन तत्त्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?


A) समस्थानिक
B) समावयवी
C) समभार परमाणु
D) अपररूप

View Answer

Related Questions - 2


किसी राइफल से गोली दागी जाती है, तो फायर किए जाने के बाद राइफल पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?


A) शून्य
B) एक
C) एक से कम
D) एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


बैटरी में निम्नलिखित में से किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?


A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) हाइड्रोफ्लुओरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) मेथेन

View Answer

Related Questions - 5


कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से


A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer