Question :

सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान किस अंश पर एक समान होते हैं?


A) -273°
B) -40°
C) 32°
D) 40°

Answer : B

Description :


सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान -40° अंश पर एकसमान होते हैं| डिग्री सेल्सियस तथा फारेनहाइट पैमाने के मध्य निम्नलिखित संबंध होता है|

\(\frac{C}{100} = \frac{F-32°}{180°}\)  (C = F रखने पर)

⇒ \(\frac{C}{100} = \frac{C-32}{180} ⇒ C = -40°\)


Related Questions - 1


नींबू के रस एवं शुद्ध जल का 25°C ताप पर pH मान क्रमशः हो सकता है


A) 7 एवं 5
B) 5 एवं 7
C) 9 एवं 7
D) 7 एवं 9

View Answer

Related Questions - 2


Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गर्म करने पर प्राप्त उत्पाद होंगे।


A) Cu, SO2
B) CuO, SO2
C) Cu2S, O2
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 25 सेमी है। इसकी क्षमता (डायोप्टर में) में होगी-


A) 4
B) 5
C) 6
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 5


वातावरण के अन्दर क्षैतिज ऊष्मा अन्तरण को क्या कहा जाता है?


A) चालन
B) संवहन
C) अवशोषण
D) अभिवहन

View Answer