Question :

कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

Answer : A

Description :


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) क्रमादेश त्रुटि (Program Error) के कारण होती हैं| कंप्यूटर प्रोग्राम में होने वाली त्रुटि को क्रमादेश त्रुटि कहते हैं. कंप्यूटर को कोई भी काम करने के लिए प्रोग्राम या क्रमादेश की ज़रूरत होती है


Related Questions - 1


बेरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पी. एच. रेंज क्या है ?


A) 5.9 – 8.0
B) 4.0 – 6.2
C) 2.2 – 3.8
D) 6.8 – 9.2

View Answer

Related Questions - 2


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer

Related Questions - 3


डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-


A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड

View Answer

Related Questions - 4


एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?


A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स

View Answer

Related Questions - 5


स्मार्ट कार्ड है-


A) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
B) स्पेशल पर्पज कार्ड
C) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
D) प्रोसेसिंग यूनिट में डेटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी

View Answer