Question :

कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

Answer : A

Description :


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) क्रमादेश त्रुटि (Program Error) के कारण होती हैं| कंप्यूटर प्रोग्राम में होने वाली त्रुटि को क्रमादेश त्रुटि कहते हैं. कंप्यूटर को कोई भी काम करने के लिए प्रोग्राम या क्रमादेश की ज़रूरत होती है


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 3


________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |


A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना

View Answer

Related Questions - 4


विंडोज इंटरनेट एक्स्प्लोरर में, डिफॉल्ट फॉन्ट आकार है-


A) 24
B) 11
C) 12
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?


A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज

View Answer