Question :

स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?


A) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर
B) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए सामान्य उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जिनमें तर्कों की सूची में दी गयी संख्याएँ होती हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 3


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?


A) एक्सक्यूटिंग
B) प्रोसेसिंग
C) कंट्रोलिंग
D) अंडरस्टैंडिंग

View Answer

Related Questions - 5


विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है-


A) परम-10000
B) जे-8
C) येन्हा-3
D) फ्रंटियर

View Answer