Question :

किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?


A) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर
B) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ALU का पूरा रूप है-


A) Access Logic Unit
B) Array Logic Unit
C) Application Logic Unit
D) Arithmetic Logic Unit

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेंस (e-governance) के लिए आरंभिक विविध ढांचा उपलब्ध कराता है?


A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?


A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|

View Answer