Question :

________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|


A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर

Answer : C

Description :


बिटलॉकर एक पूर्ण वॉल्यूम एन्क्रिप्शन सुविधा है जिसमें विंडोज बिस्टा से शुरू होने वाले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल है| इसे संपूर्ण वॉल्यूम के लिए एन्क्रिप्शन प्रदान करके डेटा की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है| डिफ़ॉल्ट रूप से, यह 128 बिट या 256 बिट कुंजी के साथ सिफर ब्लॉक चेनिंग (सीबीसी) या एक्सटी एम मोड में एईएस एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम का उपयोग करता है|


Related Questions - 1


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer

Related Questions - 2


त्रुटि मुक्त गणना करने की क्षमता, एक कंप्यूटर की ________ विशेषता का प्रतिनिधित्व करती है|


A) गति
B) आई क्यू
C) शुद्धता
D) क्षमता

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?


A) परम
B) सुपर 301
C) कॉम्पैक प्रेसारिओ
D) क्रे YMP

View Answer

Related Questions - 4


अनुकरण एक प्रक्रिया है जिसमें -


A) प्रक्रिया पर नियंत्रण रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है|
B) बाद में प्रक्रिया हेतु कंप्यूटर आंकड़े एकत्रित करता है|
C) वास्तविक भौतिक सिस्टम और प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है|
D) सस्ती दरों पर वास्तविक कंप्यूटर का मॉडल तैयार किया जाता है|

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer