Question :

________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|


A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर

Answer : C

Description :


बिटलॉकर एक पूर्ण वॉल्यूम एन्क्रिप्शन सुविधा है जिसमें विंडोज बिस्टा से शुरू होने वाले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल है| इसे संपूर्ण वॉल्यूम के लिए एन्क्रिप्शन प्रदान करके डेटा की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है| डिफ़ॉल्ट रूप से, यह 128 बिट या 256 बिट कुंजी के साथ सिफर ब्लॉक चेनिंग (सीबीसी) या एक्सटी एम मोड में एईएस एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम का उपयोग करता है|


Related Questions - 1


डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-


A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट

View Answer

Related Questions - 2


________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |


A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर

View Answer

Related Questions - 3


प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम किसका उपयोग करते हैं?


A) PCI bus
B) Multiple bus
C) SCSI bus
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, उसे कहते हैं-


A) उपयोगकर्ता
B) सूचना
C) वैज्ञानिक
D) अभियंता

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

View Answer