Question :

यदि एक दो अंकों की संख्या में, इकाई के स्थान पर y अंक है और दहाई के स्थान पर 5 अंक है, तो वह संख्या है-


A) 50y + y
B) 5y + 5
C) 50 + y
D) 50y + 5

Answer : C

Description :


प्रश्नानुसार दिया गया है-

     इकाई का अंक = y तथा दहाई का अंक = 5

∴   अभीष्ट संख्या = 10 × 5 + y ⇒ 50 + y


Related Questions - 1


यदि दो संख्याओं x तथा y को किसी संख्या d से अलग-अलग भाग किया जाए, तो शेष क्रमशः 4375 तथा 2986 प्राप्त होते हैं। यदि उन संख्याओं के योग अर्थात (x+y) को उसी संख्या d से भाग दिया जाए, तो शेष 2361 प्राप्त होता है। संख्या d का मान है-


A) 7361
B) 5000
C) 4000
D) 2542

View Answer

Related Questions - 2


जब किसी धन पूर्णांक को d से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल 15 प्राप्त होता है। जब उसी संख्या के दस गुने को d से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल 6 प्राप्त होता है। d का न्यूनतम संभव मान ज्ञात कीजिए।


A) 16
B) 18
C) 9
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


यदि छह लगातार सम संख्याओं का औसत 11 है, तो उनमें से सबसे छोटी संख्या क्या होगी?


A) 8
B) 6
C) 4
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


8961 में कौन-सी लघुत्तम संख्या जोड़े कि वह 84 से पूर्णतः विभाज्य हो जाए?


A) 27
B) 57
C) 141
D) 107

View Answer

Related Questions - 5


यदि संख्या 87m6203m, 6 से विभाज्य हो, तो ‘m’ के सभी संभावित मानों का योगफल ज्ञात करें।


A) 20
B) 15
C) 10
D) 16

View Answer