Question :

हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?


A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा निम्नलिखित योजना चलाई जा रही है-

 

(i) खेल संस्थाओं को अनुदान – हरियाणा सरकार खेल संस्थाओं को उचित राशि दे रही है। जिससे उनकी संस्थाओं में अच्छी व्यवस्था हो सके।

(ii) प्रशिक्षण योजना – कोच की नियुक्ति जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके।

(iii) खेल स्टेडियम – अधिक से अधिक खेल मैदान बनाया जाए, जिससे गाँव, जिला स्तर पर बच्चे जाकर खेल सकें।


Related Questions - 1


मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


कल्पना चावला किस यान से सम्बद्ध थी?


A) कोलम्बिया
B) अटलाण्टिस
C) एण्डेवर
D) मोमा

View Answer

Related Questions - 3


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


काबुली बाग मस्जिद कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) नारनौल
C) हथीन
D) थानेसर

View Answer