Question :

वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


भगवतदयाल शर्मा (जन्म 28 जनवरी, 1918 रोहतक, मृत्यु 22 फरवरी, 1993) हरियाणा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे। इनका कार्यकाल 1966-67 तक रहा इन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी योगदान दिया था। अपने कार्यकर्ताओं के बीच भगवतदयाल शर्मा ‘पण्डित जी’ के नाम से प्रसिद्ध थे।


Related Questions - 1


सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

View Answer

Related Questions - 2


किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?


A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?


A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ

View Answer

Related Questions - 4


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?


A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद

View Answer