Question :

हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-


A) 896
B) 906
C) 887
D) 903

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात मेवात (906) जिले का है। उसके पश्चात् क्रमशः फतेहाबाद (903) एवं रेवाड़ी जिला (898) का है। हरियाणा राज्य में सबसे कम लिंगानुपात गुड़गाँव जिले का है।


Related Questions - 1


कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?


A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?


A) साहिबी
B) टांगरी
C) कृष्णावती
D) दोहन

View Answer

Related Questions - 3


पंडित लेखराम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) हिसार
B) फतेहाबाद
C) पंचकूला
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 4


‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?


A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900

View Answer

Related Questions - 5


जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?


A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में

View Answer