Question :

हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-


A) 896
B) 906
C) 887
D) 903

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात मेवात (906) जिले का है। उसके पश्चात् क्रमशः फतेहाबाद (903) एवं रेवाड़ी जिला (898) का है। हरियाणा राज्य में सबसे कम लिंगानुपात गुड़गाँव जिले का है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

View Answer

Related Questions - 2


गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

View Answer

Related Questions - 3


अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?


A) कम
B) सामान्य
C) ज्यादा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?


A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख

View Answer