हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-
A) 896
B) 906
C) 887
D) 903
Answer : B
Description :
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात मेवात (906) जिले का है। उसके पश्चात् क्रमशः फतेहाबाद (903) एवं रेवाड़ी जिला (898) का है। हरियाणा राज्य में सबसे कम लिंगानुपात गुड़गाँव जिले का है।
Related Questions - 1
राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी
Related Questions - 2
बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?
A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?
A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)