Question :

निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


वर्ष 1991-2001 के मध्य हरियाणा राज्य की दशकीय वृद्धि दर 28.43 प्रतिशत थी, जो कि वर्ष 2001-11 के मध्य 19.90 प्रतिशत हो गई है। हरियाणा राज्य का लिंगानुपात 2011 की जनगणना के अनुसार 876 है।


Related Questions - 1


किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?


A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 2


‘बूढ़िया का रंगमहल’ अवस्थित है।


A) अम्बाला में
B) यमुनानगर में
C) भिवानी में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?


A) 2
B) 5
C) 4
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?


A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003

View Answer

Related Questions - 5


जींद में कौन-सी नदी बहती है?


A) यमुना
B) दातुन
C) मेवाती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer