निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
वर्ष 1991-2001 के मध्य हरियाणा राज्य की दशकीय वृद्धि दर 28.43 प्रतिशत थी, जो कि वर्ष 2001-11 के मध्य 19.90 प्रतिशत हो गई है। हरियाणा राज्य का लिंगानुपात 2011 की जनगणना के अनुसार 876 है।
Related Questions - 1
किस जिले में कम्बल, टेबल मैट, चादरें और पर्दे निर्मित होते हैं?
A) पानीपत
B) लाडवा
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?
A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला
Related Questions - 3
सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?
A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में
Related Questions - 4
किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68
Related Questions - 5
महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?
A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर