Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : D

Description :


कूट (4) सत्य है।

 

हरियाणा राज्य के उत्तरी-पूर्वी भाग (पंचकूला, अम्बाला और यमुनानगर) में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार है। इसके दक्षिण में पच्चीस किलोमीटर चौड़ी पट्टी के रुप में गिरिपाद मैदान यमुना नदी से घग्घर नदी तक यमुनानगर, अम्बाला और पंचकूला जिलों में विस्तृत है। इस गिरिपद क्षेत्र से अरावली तक यमुना और घग्घर नदियों के मध्य विस्तृत यह उच्च भूमि जलोढ़ मैदान है। हरियाणा के पूर्वी किनारे पर ‘यमुना नदी’ यमुनानगर से लेकर फरीदाबाद तक बाढ़ के मैदान का निर्माण करती है। यह तरंगित मैदान है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में – ‘घग्घर तथा मारकण्डा’ भी इसी तरह बाढ़ के मैदान का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला अमरपुर में कब आयोजित किया जाता है?


A) अप्रैल में
B) दिसम्बर में
C) जनवरी में
D) सितम्बर में

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में कितने जवाहर नवोदय विद्यालय हैं?


A) 15
B) 16
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?


A) रावों की
B) परमारों की
C) राजपूतों की
D) यादवों की

View Answer