Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : D

Description :


कूट (4) सत्य है।

 

हरियाणा राज्य के उत्तरी-पूर्वी भाग (पंचकूला, अम्बाला और यमुनानगर) में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार है। इसके दक्षिण में पच्चीस किलोमीटर चौड़ी पट्टी के रुप में गिरिपाद मैदान यमुना नदी से घग्घर नदी तक यमुनानगर, अम्बाला और पंचकूला जिलों में विस्तृत है। इस गिरिपद क्षेत्र से अरावली तक यमुना और घग्घर नदियों के मध्य विस्तृत यह उच्च भूमि जलोढ़ मैदान है। हरियाणा के पूर्वी किनारे पर ‘यमुना नदी’ यमुनानगर से लेकर फरीदाबाद तक बाढ़ के मैदान का निर्माण करती है। यह तरंगित मैदान है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में – ‘घग्घर तथा मारकण्डा’ भी इसी तरह बाढ़ के मैदान का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?


A) हिसार
B) बल्लभगढ़
C) करनाल
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?


A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।


A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000

View Answer