Question :
A) कौरवी
B) पाली
C) भोजपुरी
D) मिश्रित
Answer : A
मूलतः हरियाणावी भाषा के किस मुख्य बोली का ही रुप माना जाता है?
A) कौरवी
B) पाली
C) भोजपुरी
D) मिश्रित
Answer : A
Description :
हरियाणवी भाषा मुख्य रुप से कौरवी भाषा का ही रुप है। कौरवी बोली इंडो-आर्यन क्षेत्र की ही एक उपभाषा है। हरियाणा के अधिकतर शब्द ब्रज भाषा से मिलते जुलते हैं।
Related Questions - 1
हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।
A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी
Related Questions - 2
रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?
A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच
Related Questions - 3
निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?
A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में सामाजिक कल्याण विभाग को कितनी राशि प्रदान की गई है?
A) 6812.30 करोड़ रुपये
B) 5609.30 करोड़ रुपये
C) 4533.09 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. हर्ष एवं पुष्यभूति वंश का परिचय देने वाला ताम्रपत्र | (i) पेहोवा |
| B. नौवीं शताब्दी का भोजदेव का अभिलेख | (ii) सोनीपत |
| C. पशुपति सम्प्रदाय से सम्बन्धित अभिलेख | (iii) जगाधरी (धुन) |
| D. बारहखड़ी की लिखाई का प्रामण देने वाला अभिलेख | (iv) सिरसा |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)