Question :

दक्षिणी-पूवीं भाग की प्रमुख फसलें कौन-सी है?


A) मक्का
B) ज्वार
C) बाजरा
D) ये सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा का दक्षिण-पूर्वी भाग जिसमें नूँह, पलवल, गुड़गाँव, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत आदि जिले आते हैं। इन जिलों में मक्का, ज्वार, बाजारा आदि फसलें उगाई जाती है। इस क्षेत्र की मिट्टी हल्की दोमट एवं मध्यम दोमट प्रकार की है।


Related Questions - 1


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।


A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

View Answer