Question :

राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी परियोजना शुरु की गई?


A) पशु चिकित्सा परियोजना
B) पशु औषधालय परियोजना
C) हरियाणा महिला डेरी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही है, जैसे कि- ‘लाडली लक्ष्मी योजना’, ‘सखी रिचार्ज कूपन योजना’, ‘फोयर प्ले छात्रवृत्ति योजना’, ‘सखी योजना’, ‘मातृत्व लाभ योजना’, ‘मुफ्त सिलाई मशीन योजना’ आदि।


Related Questions - 1


कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?


A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट

View Answer

Related Questions - 2


चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-


A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।


A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?


A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 5


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer