राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी परियोजना शुरु की गई?
A) पशु चिकित्सा परियोजना
B) पशु औषधालय परियोजना
C) हरियाणा महिला डेरी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही है, जैसे कि- ‘लाडली लक्ष्मी योजना’, ‘सखी रिचार्ज कूपन योजना’, ‘फोयर प्ले छात्रवृत्ति योजना’, ‘सखी योजना’, ‘मातृत्व लाभ योजना’, ‘मुफ्त सिलाई मशीन योजना’ आदि।
Related Questions - 1
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 2
1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?
A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Related Questions - 5
हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी