Question :

हरियाणा की कितनी विधान सभा सीटें है?


A) 70
B) 85
C) 90
D) 95

Answer : C

Description :


वर्तमान में हरियाणा में विधान सभा सीटों की कुल संख्या-90 है। 1 नवम्बर, 1966 को हरियाणा राज्य के गठन के अवसर पर विधान सभा की कुल सीटों की संख्या 54 थी, जिसमें से 10 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित थी। मार्च 1967 में सीटों की संख्या बढ़ाकर 81 किया गया और 1977 में इसमें पुनः वृद्धि करते हुए विधान सभा सीटों की संख्या 90 कर दी गई। जिसमें से 17 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है। हरियाणा में एक सदनीय विधानमण्डल का अस्तित्व है। सामान्यतः विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। वर्तमान में 13वीं विधान सभा कार्यरत है। वर्तमान में बीजेपी नेता मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री है।


Related Questions - 1


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 2


तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 3


दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।


A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.

View Answer

Related Questions - 4


पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?


A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

View Answer