Question :

हरियाणा की कितनी विधान सभा सीटें है?


A) 70
B) 85
C) 90
D) 95

Answer : C

Description :


वर्तमान में हरियाणा में विधान सभा सीटों की कुल संख्या-90 है। 1 नवम्बर, 1966 को हरियाणा राज्य के गठन के अवसर पर विधान सभा की कुल सीटों की संख्या 54 थी, जिसमें से 10 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित थी। मार्च 1967 में सीटों की संख्या बढ़ाकर 81 किया गया और 1977 में इसमें पुनः वृद्धि करते हुए विधान सभा सीटों की संख्या 90 कर दी गई। जिसमें से 17 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है। हरियाणा में एक सदनीय विधानमण्डल का अस्तित्व है। सामान्यतः विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। वर्तमान में 13वीं विधान सभा कार्यरत है। वर्तमान में बीजेपी नेता मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री है।


Related Questions - 1


1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 2


कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?


A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में

View Answer

Related Questions - 3


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 4


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 5


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer