हरियाणा की कितनी विधान सभा सीटें है?
A) 70
B) 85
C) 90
D) 95
Answer : C
Description :
वर्तमान में हरियाणा में विधान सभा सीटों की कुल संख्या-90 है। 1 नवम्बर, 1966 को हरियाणा राज्य के गठन के अवसर पर विधान सभा की कुल सीटों की संख्या 54 थी, जिसमें से 10 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित थी। मार्च 1967 में सीटों की संख्या बढ़ाकर 81 किया गया और 1977 में इसमें पुनः वृद्धि करते हुए विधान सभा सीटों की संख्या 90 कर दी गई। जिसमें से 17 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है। हरियाणा में एक सदनीय विधानमण्डल का अस्तित्व है। सामान्यतः विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। वर्तमान में 13वीं विधान सभा कार्यरत है। वर्तमान में बीजेपी नेता मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री है।
Related Questions - 1
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी
Related Questions - 2
अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?
A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य के भिवानी जिले में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?
A) वर्ष 1966 में
B) वर्ष 1970 में
C) वर्ष 1972 में
D) वर्ष 1978 में
Related Questions - 4
‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?
A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री