हरियाणा की कितनी विधान सभा सीटें है?
A) 70
B) 85
C) 90
D) 95
Answer : C
Description :
वर्तमान में हरियाणा में विधान सभा सीटों की कुल संख्या-90 है। 1 नवम्बर, 1966 को हरियाणा राज्य के गठन के अवसर पर विधान सभा की कुल सीटों की संख्या 54 थी, जिसमें से 10 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित थी। मार्च 1967 में सीटों की संख्या बढ़ाकर 81 किया गया और 1977 में इसमें पुनः वृद्धि करते हुए विधान सभा सीटों की संख्या 90 कर दी गई। जिसमें से 17 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है। हरियाणा में एक सदनीय विधानमण्डल का अस्तित्व है। सामान्यतः विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। वर्तमान में 13वीं विधान सभा कार्यरत है। वर्तमान में बीजेपी नेता मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री है।
Related Questions - 1
हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?
A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.
Related Questions - 2
गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?
A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
A. नरवाना | (i) अम्बाला |
B. शाहा | (ii) जींद |
C. राई | (iii) सिरसा |
D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में
Related Questions - 5
हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?
A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में