Question :

सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

Answer : C

Description :


झज्जर जिला हरियाणा राज्य का एक ऐतिहासिक स्थल है। इसका उल्लेख सर्वप्रथम तारीख-ए-मुबारकशाही में मिलता है। तुगलक वंशीय शासक फिरोजशाह तुगलक ने 1355 में सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी। मध्यकाल से ही झज्जर एक शासकीय ईकाई के रुप में कायम रहा, बाद में औरंगजेब की मृत्यु के बाद यहाँ पर आमील नियुक्त किए जाने लगे।


Related Questions - 1


वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?


A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 2


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?


A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-


A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970

View Answer

Related Questions - 5


धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला अमरपुर में कब आयोजित किया जाता है?


A) अप्रैल में
B) दिसम्बर में
C) जनवरी में
D) सितम्बर में

View Answer