सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?
A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक
Answer : C
Description :
झज्जर जिला हरियाणा राज्य का एक ऐतिहासिक स्थल है। इसका उल्लेख सर्वप्रथम तारीख-ए-मुबारकशाही में मिलता है। तुगलक वंशीय शासक फिरोजशाह तुगलक ने 1355 में सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी। मध्यकाल से ही झज्जर एक शासकीय ईकाई के रुप में कायम रहा, बाद में औरंगजेब की मृत्यु के बाद यहाँ पर आमील नियुक्त किए जाने लगे।
Related Questions - 1
छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?
A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु
Related Questions - 2
हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में
Related Questions - 3
राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँज अनिवार्य कर दी गई है?
A) हेपेटाइटिस-ए
B) हेपेटाइटिस-बी
C) हेपेटाइटिस-सी
D) हेपेटाइटिस-डी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)