Question :
A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक
Answer : C
सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?
A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक
Answer : C
Description :
झज्जर जिला हरियाणा राज्य का एक ऐतिहासिक स्थल है। इसका उल्लेख सर्वप्रथम तारीख-ए-मुबारकशाही में मिलता है। तुगलक वंशीय शासक फिरोजशाह तुगलक ने 1355 में सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी। मध्यकाल से ही झज्जर एक शासकीय ईकाई के रुप में कायम रहा, बाद में औरंगजेब की मृत्यु के बाद यहाँ पर आमील नियुक्त किए जाने लगे।
Related Questions - 1
चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-
A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में
Related Questions - 2
हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।
A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी
Related Questions - 3
प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 4
प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) गुड़गाँव
B) भिवानी
C) फरीदाबाद
D) रोहतक
Related Questions - 5
‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?
A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन