Question :

निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

Answer : C

Description :


हरियाणा में मूर्तिकला का सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्त काल है। यहाँ से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष-यक्षिणी का है। ये मूर्तियाँ अपने अराधकों की रक्षा करती हैं। इस प्रकार कथन (3) को छोड़कर अन्य तीनों सत्य हैं जबकि कथन यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मन्दिरों के पास रखी जाती थी सत्य नहीं है।


Related Questions - 1


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer

Related Questions - 2


तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


41 करोड़ रुपये की लागत से कितने नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना लागू की गई है?


A) 5,500
B) 5,300
C) 5,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer