Question :
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Answer : C
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Answer : C
Description :
हरियाणा में मूर्तिकला का सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्त काल है। यहाँ से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष-यक्षिणी का है। ये मूर्तियाँ अपने अराधकों की रक्षा करती हैं। इस प्रकार कथन (3) को छोड़कर अन्य तीनों सत्य हैं जबकि कथन यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मन्दिरों के पास रखी जाती थी सत्य नहीं है।
Related Questions - 1
1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?
A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव
Related Questions - 2
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा
Related Questions - 3
राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर
Related Questions - 4
राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा
Related Questions - 5
पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।
A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी