Question :
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Answer : C
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Answer : C
Description :
हरियाणा में मूर्तिकला का सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्त काल है। यहाँ से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष-यक्षिणी का है। ये मूर्तियाँ अपने अराधकों की रक्षा करती हैं। इस प्रकार कथन (3) को छोड़कर अन्य तीनों सत्य हैं जबकि कथन यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मन्दिरों के पास रखी जाती थी सत्य नहीं है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बाबा लुदाना | (i) रत्ताखेड़ा ( जींद) |
B. हटकेश्वर | (ii) कैथल |
C. अन्नपूर्णा तीर्थ | (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़) |
D. पुष्कर तीर्थ | (iv) रामराय (जींद) |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 2
‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।
A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन
Related Questions - 3
अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Related Questions - 4
हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?
A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. दुर्गाष्टमी पर्व | (i) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी |
B. तीज पर्व | (ii) श्रावण शुल्क तृतीया |
C. शीतला अष्टमी पर्व | (iii) चैत्र सुदी अष्टमी |
D. रामनवमी पर्व | (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)