Question :

निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

Answer : C

Description :


हरियाणा में मूर्तिकला का सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्त काल है। यहाँ से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष-यक्षिणी का है। ये मूर्तियाँ अपने अराधकों की रक्षा करती हैं। इस प्रकार कथन (3) को छोड़कर अन्य तीनों सत्य हैं जबकि कथन यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मन्दिरों के पास रखी जाती थी सत्य नहीं है।


Related Questions - 1


कुरु वंश के राजकुमार भीष्म का वास्तविक नाम क्या था?


A) अभिमन्यु
B) विजेनद्र सिंह
C) देवव्रत
D) इनमें से कोई नही

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 3


सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?


A) संत वीरभान
B) संत गरीबदास
C) संत दादू दयाल
D) संत नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer