Question :

हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?


A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर

Answer : B

Description :


हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिबे दीवान को कवि सूरदास ने ‘मुसाहिब’ कहा है। भक्त कवि सूरदास का जन्म सीही गाँव में हुआ था, जो फरीदाबाद जिले में स्थित है। इनका जन्म 1607 ई. में माना जाता है। इनके गुरु बल्लभाचार्य थे।


Related Questions - 1


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?


A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई

View Answer

Related Questions - 2


महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में किस पक्षी विहार की स्थापना डॉ. सलीम अली के प्रयासों से हूई?


A) सुल्तानपुर पक्षी विहार
B) कालेसर पक्षी विहार
C) भिण्डावास
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer