हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?
A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर
Answer : B
Description :
हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिबे दीवान को कवि सूरदास ने ‘मुसाहिब’ कहा है। भक्त कवि सूरदास का जन्म सीही गाँव में हुआ था, जो फरीदाबाद जिले में स्थित है। इनका जन्म 1607 ई. में माना जाता है। इनके गुरु बल्लभाचार्य थे।
Related Questions - 1
सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?
A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) यमुनानगर
D) रोहतक
Related Questions - 3
वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?
A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़
Related Questions - 4
वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?
A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये
Related Questions - 5
हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।
(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं