Question :

निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा की धरती पर अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, चाहे वह महाभारत की लड़ाई हो या श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को श्रीमदभगवदगीता का उपदेश देनो हो। इस भूमि का उल्लेख गीता के अलावा भद्रबाहुचरित, कथाकोष, दिव्यावदान, मज्झिमनिकाय तथा हर्षचरित्र एवं राजतरंगिणी में भी मिलता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?


A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में ‘धान का कटोरा’ तथा ‘हरियाणा का पेरिस’ जैसे उपनामों से जाना जाता है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) फरीदाबाद
D) करनाल

View Answer