Question :

निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा की धरती पर अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, चाहे वह महाभारत की लड़ाई हो या श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को श्रीमदभगवदगीता का उपदेश देनो हो। इस भूमि का उल्लेख गीता के अलावा भद्रबाहुचरित, कथाकोष, दिव्यावदान, मज्झिमनिकाय तथा हर्षचरित्र एवं राजतरंगिणी में भी मिलता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 2


अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?


A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों

View Answer

Related Questions - 3


कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?


A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ

View Answer

Related Questions - 4


रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?


A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?


A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer