Question :

निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा की धरती पर अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, चाहे वह महाभारत की लड़ाई हो या श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को श्रीमदभगवदगीता का उपदेश देनो हो। इस भूमि का उल्लेख गीता के अलावा भद्रबाहुचरित, कथाकोष, दिव्यावदान, मज्झिमनिकाय तथा हर्षचरित्र एवं राजतरंगिणी में भी मिलता है।


Related Questions - 1


हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल कितने क्षेत्रीय कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र हैं।


A) 65
B) 70
C) 60
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

View Answer

Related Questions - 5


नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

View Answer