Question :
A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
हरियाणा की धरती पर अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, चाहे वह महाभारत की लड़ाई हो या श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को श्रीमदभगवदगीता का उपदेश देनो हो। इस भूमि का उल्लेख गीता के अलावा भद्रबाहुचरित, कथाकोष, दिव्यावदान, मज्झिमनिकाय तथा हर्षचरित्र एवं राजतरंगिणी में भी मिलता है।
Related Questions - 1
राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?
A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है
Related Questions - 4
कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?
A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी
Related Questions - 5
हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त