Question :

भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

Answer : C

Description :


भौंकने वाले हिरण का निवास कलेसर वन्यजीव अभयारण्य है। कलेसर वन्यजीव अभयारण्य यमुनानगर में स्थित है। हरियाणा राज्य में दो ही राष्ट्रीय उद्यान है।


Related Questions - 1


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 3


दूध-दही के नाम से कौन-सा प्रदेश प्रसिद्ध है?


A) झारखण्ड
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः


A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

View Answer