Question :
A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
उपर्युक्त सभी
Related Questions - 1
बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-
दल | चुनाव चिन्ह |
(a) जनता दल यूनाइटेड | 1. बंगला |
(b) राष्ट्रीय जनता दल | 2. कमल फूल |
(c) भारतीय जनता पार्टी | 3. तीर |
(d) लोक जनशक्ति पार्टी | 4. लालटेन |
कूटः A B C D
A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर
Related Questions - 3
बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किसके बारे में जानकारी मिलती है ?
A) मौर्य युग
B) नंद वंश
C) गुप्त युग
D) परवर्तीगुप्त वंश
Related Questions - 4
अंग्रेजों द्वारा बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा का गठन कब किया गया था ?
A) 1770
B) 1772
C) 1774
D) 1775
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है :
A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) कालाशोक - शिशुनाग वंश
C) महापद्मनन्द - मौर्य वंश
D) घनानंद - नन्द वंश