Question :

बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार में बलसुंदरी मिट्टी मुख्य रुप से पूर्णिया के दक्षिण भाग सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण तथा चम्पारण जिले में पाई जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ गन्ना, चना, तम्बाकू की खेती की जाती है। यह मिट्टी क्षारीय प्रकृति की है और इसमें चूने की मात्रा 30% से अधिक होती है।


Related Questions - 1


बिहार के राजकीय उत्पाद का मुख्य स्रोत क्या है?


A) भारी उद्योग
B) कोयला एवं अन्य खनिज
C) कृषि
D) सेवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।

View Answer

Related Questions - 3


रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??


A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer