Question :

बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार में बलसुंदरी मिट्टी मुख्य रुप से पूर्णिया के दक्षिण भाग सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण तथा चम्पारण जिले में पाई जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ गन्ना, चना, तम्बाकू की खेती की जाती है। यह मिट्टी क्षारीय प्रकृति की है और इसमें चूने की मात्रा 30% से अधिक होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस मधुबनी पेंटिंग कलाकार को पद्मश्री पुरस्कार 2010 के लिए दिया गाय था?


A) महासुंदरी देवी
B) महाश्वेता देवी
C) गुलजार देवी
D) किरण देवी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का वह जिला जो सतत् शिक्षा कार्यक्रम चल रहा है और जो शिक्षा का अंतिम चरण है?


A) भोजपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के वहाबी नेताओं में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?


A) अहमदुल्लाह
B) विलायत अली
C) इनायत अली
D) शौकत अली

View Answer