सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले थे ?
A) हड़प्पा
B) कालीबंगा
C) लोथल
D) मोहनजोदड़ो
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
मुगल सरकार में सन् 1717 में भजी गई अंग्रेज एम्बेसी का प्रमुख कौन था जो मुगल सम्राट फरूखसियर से ‘फरमान’ प्राप्त करने में सफल रहा ?
A) थॉमस पिट
B) विलियम हैमिल्टन
C) एडवर्ड स्टीफन
D) जॉन सरेमन
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सा एक शिलालेख लौह स्तंभ पर पाया गया ?
A) इलाहाबाद प्रशस्ति
B) मेहरौली प्रशस्ति
C) ईरान प्रशस्ति
D) जूनागढ़ प्रशस्ति
Related Questions - 3
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 4
कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?
A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह
Related Questions - 5
इन चीनी बौद्ध यात्रियों ने भारत आगमन को ऐतिहासिक क्रम में लगाइए -
i ह्वेन सांग
ii वैंग ह्वून ट्सी
iii इत्सिंग
iv फाहियान
A) i, iii, ii और iv
B) iii, ii, iv और i
C) iv, i, ii और iii
D) ii, iv, i और iii