Question :

अंग्रेजों ने कब अंग्रेजी को निर्देश देने का माध्यम बनाया ?


A) 1813
B) 1833
C) 1835
D) 1844

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से किस शासक ने बहुचर्चित ‘सिल्करूट’ को नियंत्रित किया और उसके द्वारा लाए गए राजस्व से लाभ प्राप्त किया ?


A) पार्थियन
B) सतवाहन
C) कुषाण
D) शक

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से जोड़े सही मिलान हैं ?

 

i)   भारवि               - विक्रमाचरित

ii)  दंडिन               - दशकुमार चरित

iii)  भिलाना             - किरातार्जुनीयम्

iv) महेन्द्रवर्मन I        -  मतविलासप्रहसन

 

उत्तर चुनिए


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


1615 में अंतिम शांति मेवाड़ के किस राजा ने स्थापित की ?


A) राजा रंजीत सिंह
B) राजा अशोक
C) राणा अमर सिंह
D) राजा अकबर

View Answer