Question :

अंग्रेजों ने कब अंग्रेजी को निर्देश देने का माध्यम बनाया ?


A) 1813
B) 1833
C) 1835
D) 1844

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


शिल्पी और कारीगर किस मुख्य वर्ण से आए ? 


A) वैश्य
B) शूद्र
C) क्षत्रिय
D) पंचमवर्ण

View Answer

Related Questions - 2


हमारी सभ्यता के अनुसार कितने संगम हुए हैं और कहां हुए हैं ?


A) पांच कांचीपुरम में
B) चार त्रिचिनापल्ली में
C) दो उरैयूर में
D) तीन मदुरै में

View Answer

Related Questions - 3


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


मुगल सरकार में सन् 1717 में भजी गई अंग्रेज एम्बेसी का प्रमुख कौन था जो मुगल सम्राट फरूखसियर से ‘फरमान’ प्राप्त करने में सफल रहा ?


A) थॉमस पिट
B) विलियम हैमिल्टन
C) एडवर्ड स्टीफन
D) जॉन सरेमन

View Answer