Question :

इंडियन एजूकेशन कमीशन 1882 का अध्यक्ष कौन था ?


A) थॉमस रेले
B) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
C) मैकाले
D) सादलर

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


आंध्र प्रदेश में सतवाहनों का तुरंत उत्तराधिकारी कौन था ?


A) आभीर
B) कदंब
C) इक्ष्वाकु
D) वाकातक

View Answer

Related Questions - 2


किस चालुक्य राजा ने 625 में परशियन राजा खुसरो II के पास दूत भेजा था और एक पत्र प्राप्त किया था जैसा कि अजंता गुफा की चित्रकला में दिखाया गया है ?


A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य
C) पुलकेशिन II
D) विजयादित्य

View Answer

Related Questions - 3


इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है -


A) संघ - बुद्ध का मठ
B) चैत्य - बुद्ध का आदेश या संगठन
C) स्तूप - एक प्रकार का मकबरा जहाँ बुद्ध के स्मारक चिह्र
D) विहार - एक बौद्ध सभा भवन या मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


हैदराबाद के निजाम के राजवंश का क्या नाम था ?


A) निजामशाही
B) कुतुबशाही
C) आदिलशाही
D) आसफशाही

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer