Question :

बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव मे क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहने वाले पार्टी का नाम है-


A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
B) भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
C) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
D) जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, झामूको

Answer : C

Description :


पार्टी सीटें
 प्रथम जदयू  115
 द्वितीय भाजपा  91
 तृतीय-राजद  22
 चतुर्थ-कांग्रेस  04
 पंचम-लोजपा  03
 छठा-भाकपा  01
 सातवां-झामूमो  01

Related Questions - 1


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 2


मरुआ (रागी) के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सामुदायिक विकास प्रखंड की संख्या कितनी है?


A) 532
B) 534
C) 543
D) 535

View Answer

Related Questions - 4


कोसी परियोजना का निर्माण कब हुआ?


A) 1950
B) 1944
C) 1952
D) 1954

View Answer

Related Questions - 5


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer