Question :

राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


संविधान के अनुच्छेद 155 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा। राज्यपाल को राष्ट्रपति किसी भी समय उसके पद से हटा सकता है। राज्यपाल के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा जो भारत का नागरिक हो और 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका होगा। बिहार में प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम थे।


Related Questions - 1


खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कौन बिहार का सूबेदार बना ?


A) नुसरतयार खाँ
B) फखरुद्दौला खाँ
C) अलीवर्दी खाँ
D) हैबतजंग

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

View Answer

Related Questions - 5


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer