Question :

राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


संविधान के अनुच्छेद 155 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा। राज्यपाल को राष्ट्रपति किसी भी समय उसके पद से हटा सकता है। राज्यपाल के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा जो भारत का नागरिक हो और 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका होगा। बिहार में प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम थे।


Related Questions - 1


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्र भारत का पहला छात्र आंदोलन कहाँ हुआ?


A) दिल्ली में
B) पटना में
C) इलाहाबाद में
D) मुम्बई में

View Answer

Related Questions - 3


राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?


A) राष्ट्रपति को
B) प्रधानमंत्री को
C) देश मुख्य न्यायाधीश
D) मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 4


संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?


A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 5


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer