राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?
A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को
Answer : B
Description :
संविधान के अनुच्छेद 155 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा। राज्यपाल को राष्ट्रपति किसी भी समय उसके पद से हटा सकता है। राज्यपाल के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा जो भारत का नागरिक हो और 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका होगा। बिहार में प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम थे।
Related Questions - 1
सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?
A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग
Related Questions - 2
बिहार की चर्चित महिलाएँ कुसुम कुमारी देवी एवं सुश्री गौरी दास निम्नलिखित में से क्या थी?
A) समाज सुधारक
B) क्रांतिकारी
C) लोकगायिका
D) साहित्यकार
Related Questions - 3
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Related Questions - 4
गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) बांगर मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) बलधर मिट्टी
D) करैल केवाल मिट्टी
Related Questions - 5
बिहार राज्य विद्युत बोर्ड राज्य में बिजली की आपूर्ति कितने क्षेत्रीय बोर्डो के माध्यम से करता है?
A) 7
B) 8
C) 9
D) 5