Question :

राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


संविधान के अनुच्छेद 155 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा। राज्यपाल को राष्ट्रपति किसी भी समय उसके पद से हटा सकता है। राज्यपाल के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा जो भारत का नागरिक हो और 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका होगा। बिहार में प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम थे।


Related Questions - 1


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 2


आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) राजगीर
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में घाघरा नदी किसके निकट गंगा में मिलती है?


A) सारण
B) छपरा
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer