Question :

राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


संविधान के अनुच्छेद 155 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा। राज्यपाल को राष्ट्रपति किसी भी समय उसके पद से हटा सकता है। राज्यपाल के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा जो भारत का नागरिक हो और 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका होगा। बिहार में प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम थे।


Related Questions - 1


मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) शिशुनाग
D) जरासंध

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है?


A) कहलगांव
B) बेगूसराय
C) रोहतास
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 4


अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था?


A) 1729
B) 1734
C) 1746
D) 1733

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?


A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर

View Answer