Question :

संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?


A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर

Answer : B

Description :


पटना से 29 किलोमीटर पश्चिम में बिहार में इस्लाम धर्म का गढ़ मनेर स्थित है। यहाँ 13वीं शताब्दी में एक महान सूफी संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी हुए थे। उनके मजार को बड़ी दरगाह कहते हैं। इस मजार की डिजाइन और पच्चीकारी उत्कष्ट है। कहा जाता है कि प्रसिद्ध व्याकरण शास्त्री पाणिनी यहाँ रहते थे।


Related Questions - 1


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अवधि में कितना विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 7%
B) 11%
C) 9%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 5


मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

View Answer