Question :

संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?


A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर

Answer : B

Description :


पटना से 29 किलोमीटर पश्चिम में बिहार में इस्लाम धर्म का गढ़ मनेर स्थित है। यहाँ 13वीं शताब्दी में एक महान सूफी संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी हुए थे। उनके मजार को बड़ी दरगाह कहते हैं। इस मजार की डिजाइन और पच्चीकारी उत्कष्ट है। कहा जाता है कि प्रसिद्ध व्याकरण शास्त्री पाणिनी यहाँ रहते थे।


Related Questions - 1


वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 2 अप्रैल, 1946 को किसके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था?


A) अनुग्रह नारायण सिंह
B) श्री कृष्ण सिंह
C) रामगोविन्द सिंह
D) कृष्ण बल्लभ सहाय

View Answer

Related Questions - 4


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

View Answer