Question :

संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?


A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर

Answer : B

Description :


पटना से 29 किलोमीटर पश्चिम में बिहार में इस्लाम धर्म का गढ़ मनेर स्थित है। यहाँ 13वीं शताब्दी में एक महान सूफी संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी हुए थे। उनके मजार को बड़ी दरगाह कहते हैं। इस मजार की डिजाइन और पच्चीकारी उत्कष्ट है। कहा जाता है कि प्रसिद्ध व्याकरण शास्त्री पाणिनी यहाँ रहते थे।


Related Questions - 1


बिहार में सदावाही नहरों से सिंचाई अधिक कहाँ प्रचलित है?


A) उत्तरी बिहार में
B) पठारी क्षेत्र में
C) मध्य बिहार में
D) कैमूर क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का विरोध सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अलीगौहर ने
B) विलायत अली ने
C) कुँवर सिंह ने
D) पीर अली ने

View Answer

Related Questions - 5


पटना भवानी मंदिर की स्थापना किसने की थी?


A) डा. काशी प्रसाद जायसवाल
B) सचिन्द्र नाथ सान्याल
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) प्रफुल्ल चाकी

View Answer