संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?
A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर
Answer : B
Description :
पटना से 29 किलोमीटर पश्चिम में बिहार में इस्लाम धर्म का गढ़ मनेर स्थित है। यहाँ 13वीं शताब्दी में एक महान सूफी संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी हुए थे। उनके मजार को बड़ी दरगाह कहते हैं। इस मजार की डिजाइन और पच्चीकारी उत्कष्ट है। कहा जाता है कि प्रसिद्ध व्याकरण शास्त्री पाणिनी यहाँ रहते थे।
Related Questions - 1
पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।
A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में सब्जी उत्पादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 8.3 लाख हेक्टेयर है जो राज्य के सकल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है।
A) 2%
B) 4%
C) 7%
D) 10%
Related Questions - 3
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-
A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम
Related Questions - 4
बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?
A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी
Related Questions - 5
चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?
A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी