Question :

वर्ष 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 34
B) 44
C) 32
D) 41

Answer : A

Description :


वर्ष 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या 34 है। पहली बार 2 मुस्लिम महिलाएँ परवीन अमानुल्लाह, रजिया खातून विधान सभा में पहुँची। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 54.85% था। सर्वाधिक महिलाएँ जदयू पार्टी की थी। परवीन अमानुल्लाह अब आप पार्टी में हैं।


Related Questions - 1


बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में


A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई किस भाग में सर्वाधिक होती है?


A) बिहार का तराई क्षेत्र
B) उत्तरी गंगा का मैदान
C) दक्षिणी गंगा का मैदान
D) छोटा नागपुर का पठार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी


A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में

View Answer

Related Questions - 4


प्राकृतिक बनावट की दृष्टि से बिहार विभाजित है-


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer