Question :

1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


1935 के अधिनियम के तहत 1937 में चुनाव कराए गए जिसमें कांग्रेस को 836 स्थानों में से 115 स्थान प्राप्त हुए। मुस्लिम लीग बहुसंख्यक प्रांतों में बुरी तरह हार गई। कांग्रेस को बिहार, संयुक्तप्रांत, मद्रास मध्यप्रांत और ओडिशा में पूर्ण बहुमत मिला। बिहार से मुस्लिम लीग का कोई उम्मीदवार नहीं चुना गया।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है-


A) वैशाली
B) शिवहर
C) सीवान
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) किऊल
D) घाघरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer