Question :

1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


1935 के अधिनियम के तहत 1937 में चुनाव कराए गए जिसमें कांग्रेस को 836 स्थानों में से 115 स्थान प्राप्त हुए। मुस्लिम लीग बहुसंख्यक प्रांतों में बुरी तरह हार गई। कांग्रेस को बिहार, संयुक्तप्रांत, मद्रास मध्यप्रांत और ओडिशा में पूर्ण बहुमत मिला। बिहार से मुस्लिम लीग का कोई उम्मीदवार नहीं चुना गया।


Related Questions - 1


बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) उत्तरी-पूर्वी मैदान
B) उत्तरी-पश्चिमी मैदान
C) मध्यवर्ती भाग में
D) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?


A) जीवक - बिम्बिसार
B) वस्सकार - अजातशत्रु
C) वैशाली - शिशुनाग
D) प्रथम बौद्ध संगीति - कालाशोक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है-


A) 80%
B) 85%
C) 77%
D) 50%

View Answer

Related Questions - 4


अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना ?


A) 1680 ई.
B) 1664 ई.
C) 1690 ई.
D) 1654 ई.

View Answer

Related Questions - 5


सचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन मिति की शाखा स्थापित की थी?


A) मुजफ्फरपुर
B) पटना
C) गया
D) दरभंगा

View Answer