Question :

1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


1935 के अधिनियम के तहत 1937 में चुनाव कराए गए जिसमें कांग्रेस को 836 स्थानों में से 115 स्थान प्राप्त हुए। मुस्लिम लीग बहुसंख्यक प्रांतों में बुरी तरह हार गई। कांग्रेस को बिहार, संयुक्तप्रांत, मद्रास मध्यप्रांत और ओडिशा में पूर्ण बहुमत मिला। बिहार से मुस्लिम लीग का कोई उम्मीदवार नहीं चुना गया।


Related Questions - 1


कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे

View Answer

Related Questions - 2


हरिहरनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) बोध गया में
B) पटना में
C) राजगीर में
D) सोनपुर में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिले का सही समूह कौन-सा है?


A) पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, गोपालगंज सारण, भोजपुर
B) पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, भभुआ (कैमूर।
C) गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद वैशाली, भभुआ
D) सीवान, सारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, भभुआ

View Answer