Question :

1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


1935 के अधिनियम के तहत 1937 में चुनाव कराए गए जिसमें कांग्रेस को 836 स्थानों में से 115 स्थान प्राप्त हुए। मुस्लिम लीग बहुसंख्यक प्रांतों में बुरी तरह हार गई। कांग्रेस को बिहार, संयुक्तप्रांत, मद्रास मध्यप्रांत और ओडिशा में पूर्ण बहुमत मिला। बिहार से मुस्लिम लीग का कोई उम्मीदवार नहीं चुना गया।


Related Questions - 1


बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-


A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है?


A) कटिहार एवं बिहारशरीफ
B) पटना एवं औरंगाबाद
C) कटिहार एवं समस्तीपुर
D) मुजफ्फरपुर एवं बरौनी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है :


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) कालाशोक - शिशुनाग वंश
C) महापद्मनन्द - मौर्य वंश
D) घनानंद - नन्द वंश

View Answer

Related Questions - 4


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer