Question :

1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


1935 के अधिनियम के तहत 1937 में चुनाव कराए गए जिसमें कांग्रेस को 836 स्थानों में से 115 स्थान प्राप्त हुए। मुस्लिम लीग बहुसंख्यक प्रांतों में बुरी तरह हार गई। कांग्रेस को बिहार, संयुक्तप्रांत, मद्रास मध्यप्रांत और ओडिशा में पूर्ण बहुमत मिला। बिहार से मुस्लिम लीग का कोई उम्मीदवार नहीं चुना गया।


Related Questions - 1


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में बिहार में सरकार का अप्रत्यक्ष कर का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?


A) मनोरंजन कर
B) भू-राजस्व कर
C) बिक्री कर
D) संपति कर

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer